OMG! बंदे ने 22 हजार की सैलरी को 2.2 लाख में किया कनवर्ट, किस्मत ने नहीं कर्म से तय किया सफर

OMG! बंदे ने 22 हजार की सैलरी को 2.2 लाख में किया कनवर्ट, किस्मत ने नहीं कर्म से तय किया सफर

यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है जो अपने करियर में ठहराव महसूस करते हैं या सोचते हैं कि आगे बढ़ना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक रेडिट यूज़र ने अपने दस साल के सफर की सच्ची झलक साझा की है. इस यूज़र ने बताया कि कैसे उन्होंने 22,000 रुपये मंथवी सैलरी से शुरुआत की और कड़ी मेहनत, निरंतरता और सही दिशा के साथ 2.2 लाख रुपये प्रतिमाह तक का सफर तय किया.

रेडिट पर इस पोस्ट का शीर्षक था 10 सालों में 22 हजार रुपये प्रति माह से 2.2 लाख रुपये प्रति माह तक मेरे लिए क्या बदला. इस एक पंक्ति में ही यूज़र की पूरी यात्रा समाई हुई है. उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की, तब वे किसी तकनीकी क्षेत्र से नहीं थे. शुरुआती दौर में उन्होंने एक गैर-तकनीकी भूमिका में नौकरी शुरू की और पहले तीन सालों में ही धीरे-धीरे प्रगति की झलक देखने लगी.

कैसे हुआ ये सब?

यूजर ने अपने अनुभव को बहुत ही ईमानदारी से साझा करते हुए लिखा, मैं नॉन-टेक बैकग्राउंड से हूं और मेरी पहली नौकरी भी नॉन-टेक रोल में थी. शुरुआती छह सालों में मेरी सैलरी 22,000 रुपये से बढ़कर 40,000 रुपये तक पहुंची. सच कहूं तो उस समय मैं बहुत उलझन में था. मेरे पास कोई साफ लक्ष्य नहीं था, मोटिवेशन की कमी थी और करियर को लेकर दिशा बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी. ऐसा लगता था जैसे बस नौकरी चल रही है, लेकिन विकास की कोई गति नहीं है.

लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने आगे लिखा कि एक समय ऐसा आया जब मुझे एहसास हुआ कि अगर मुझे आगे बढ़ना है तो मुझे खुद को बदलना होगा. मैंने अपनी क्षमताओं को समझना शुरू किया, नई चीजें सीखीं और अपने काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश की. धीरे-धीरे मैंने अपने लक्ष्य तय किए और उन्हें हासिल करने की दिशा में लगातार मेहनत करता रहा.

ऐसे बदले नंबर्स

यूज़र बताते हैं कि बदलाव रातोंरात नहीं आया, लेकिन जब उन्होंने अपने काम में स्पष्टता और फोकस लाया, तो प्रगति खुद दिखाई देने लगी. मैं ₹40,000 प्रति माह से ₹2.2 लाख प्रति माह तक पहुंच गया. यह किस्मत या अचानक मिला मौका नहीं था. यह निरंतर प्रयास, स्पष्ट सोच और धैर्य का नतीजा था. मैं यह पोस्ट किसी दिखावे के लिए नहीं लिख रहा हूं.

From ₹22K/month to ₹2.2L/month in 10 years — what changed for me
byu/ResolutionDefiant571 inpersonalfinanceindia

मुझे पता है कि यह कुछ लोगों को बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं लगेगी, लेकिन मेरे लिए यह एक याद दिलाने जैसा है कि अगर आप अभी रुक गए हैं या खोए हुए महसूस कर रहे हैं, तो भी आगे बढ़ना संभव है. बस सही दिशा और मेहनत की जरूरत है. एक बार जब आप अपनी राह पकड़ लेते हैं, तो तरक्की आपकी सोच से भी तेज़ी से होती है. उनकी इस सच्ची और भावनात्मक पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कई यूज़र्स ने उनकी मेहनत और ईमानदारी की तारीफ की.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y5ArKhW