OMG! प्यार के जाल में फंसाकर महिला ने लगाया 11 करोड़ का चूना, बैठाया ऐसा प्लान नहीं हुआ कोई शक
अमेरिका के कोलोराडो राज्य में रहने वाले एक व्यक्ति ने हाल ही में यह खुलासा किया कि वह एक खतरनाक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ और अपनी जीवन भर की कमाई गंवा बैठा. यह घटना एक रोमांस स्कैम से जुड़ी थी, जिसमें उसे लगभग 1.4 मिलियन डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. उस व्यक्ति ने अपनी पहचान गोपनीय रखने का फैसला किया, लेकिन बताया कि उसकी मुलाकात एक महिला से Ashley Madison नामक डेटिंग साइट पर हुई.
ये वेबसाइट शादीशुदा लोगों के लिए है जो गुप्त रिश्तों की तलाश में रहते हैं. दोनों की बातचीत धीरे-धीरे व्हाट्सएप पर शिफ्ट हो गई. वहां पर न केवल चैटिंग होती रही, बल्कि फोटो और वीडियो कॉल भी हुए. धीरे-धीरे उस महिला ने, जो खुद को एरिन बताती थी, उसे क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया से परिचित कराया. उसने दावा किया कि उसने इसी से भारी मुनाफा कमाया है और वह उसकी भी मदद कर सकती है, खासकर उस दौर में जब वह तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहा था.
ऐसे बनाया निवेश का जाल
महिला के भरोसे और मीठी बातों में आकर व्यक्ति ने निवेश करने का निर्णय लिया. अगले छह हफ्तों के दौरान उसने चार अलग-अलग क्रिप्टो लेनदेन किए, जिनमें कुल मिलाकर 1.4 मिलियन डॉलर चला गया. यह वही रकम थी जिसे उसने रिटायरमेंट के बाद इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी.
व्यक्ति ने CBS News से बातचीत में कहा कि हमारी मुलाकात के एक हफ्ते के भीतर ही मैंने पहला लेनदेन कर दिया था. एरिन मुझे अपने फोटो, लाइव वीडियो और घर की झलक दिखाती थी. हम रोज़ाना लाइव चैट करते थे, इसलिए मुझे सबकुछ असली लगा.
चार्ट, ग्राफ और आंकड़ों से फंसाया
एरिन ने खुद को एक सफल कारोबारी के रूप में पेश किया. उसने बताया कि वह अपनी आंटी के साथ वाइनरी का कारोबार करती है, कुछ प्रॉपर्टी भी उसकी है और साथ ही वह क्रिप्टो निवेश से मोटा मुनाफा कमाती है. वह अक्सर चार्ट, ग्राफ और आंकड़े साझा करती थी, जो देखने में बेहद आकर्षक लगते थे. यही देखकर व्यक्ति को लगा कि उसका पैसा सुरक्षित है और हर दिन उस पर मुनाफा बन रहा है.
हालांकि, जब उसने अपनी बहन से इस बारे में चर्चा की तो उसने तुरंत उसे सतर्क किया और सलाह दी कि अधिकारियों से संपर्क करे. इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामला आगे बढ़कर कोलोराडो ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) तक पहुंचा.
क्या होता है ये?
सीबीआई की Economic Crimes Unit के स्पेशल एजेंट जेब स्मीस्टर ने बताया कि आजकल क्रिप्टो से जुड़े स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस मामले में रकम कोल्ड स्टोरेज वॉलेट में पहुंचा दी गई. यह ठीक उसी तरह है जैसे आप घर में एक तिजोरी रखते हैं और उसमें पैसे डाल देते हैं.
फर्क बस इतना है कि यह इंटरनेट पर मौजूद होती है. इसमें कितना पैसा है, यह दिखता है, लेकिन यह किसका है यह पता नहीं लगाया जा सकता. इसमें से रकम निकालना लगभग नामुमकिन है. इस धोखाधड़ी ने व्यक्ति को भीतर से तोड़ दिया. उसने माना कि वह गुस्से और शर्मिंदगी की स्थिति में है, क्योंकि उसने बिना पूरी जानकारी के भरोसा कर लिया और अपनी मेहनत की सारी पूंजी गंवा बैठा.
सतर्क रहने की जरूरत
एजेंट स्मीस्टर का कहना है कि ऐसे मामलों से लोगों को सबक लेना चाहिए. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखने वाली तस्वीरें, वीडियो या आंकड़े आसानी से फर्जी हो सकते हैं. स्कैमर्स पहले भरोसा जीतते हैं और फिर धीरे-धीरे शिकार को आर्थिक जाल में फंसा लेते हैं.
यह घटना इस बात की कड़ी याद दिलाती है कि डिजिटल युग में सतर्क रहना कितना जरूरी है. चाहे ऑनलाइन रोमांस हो या निवेश का ऑफर, बिना जांच-पड़ताल के किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना भारी नुकसान पहुंचा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बहुत तेजी से पैसा कमाने के तरीके सुझा रहा है या व्यक्तिगत भावनाओं का सहारा लेकर निवेश के लिए दबाव बना रहा है, तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lE05QKB
Leave a Reply