OMG! मुंबई में हुआ तगड़ा डेटिंग स्कैम, एक मुलाकात में बंदे को ऐसे लगी 24 हजार की चपत

OMG! मुंबई में हुआ तगड़ा डेटिंग स्कैम, एक मुलाकात में बंदे को ऐसे लगी 24 हजार की चपत

मुंबई के एक शख्स के साथ डेटिंग ऐप के जरिए बड़ा धोखा हुआ है. यह वही कुख्यात डेटिंग ऐप बार स्कैम है, जिसमें किसी महिला के बहाने लोगों को किसी संदिग्ध बार में बुलाकर उन्हें भारी बिल थमा दिया जाता है. हाल ही में इस शख्स ने अपनी कहानी Reddit पर Got scammed through dating app शीर्षक से साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

रेडिट पोस्ट के अनुसार, युवक ने बताया कि वह एक डेटिंग ऐप Aisle के ज़रिए एक महिला से मिला था. बातचीत के बाद उन्होंने अचानक मिलने का फैसला किया क्योंकि उस रात उसके पास कोई खास योजना नहीं थी. उसे लगा कि यह एक सामान्य मुलाकात होगी, लेकिन जो हुआ वह उसके लिए एक सबक बन गया. उसने लिखा कि थोड़ी बातचीत के बाद उसने मुझसे कहा कि पास में एक अच्छा बार है, वहीं चलते हैं.

क्या हुआ कैफे में?

मैंने सोचा, ठीक है, वैसे भी ज्यादा देर नहीं थी.युवक के मुताबिक बार के अंदर जाने पर उसने देखा कि माहौल थोड़ा अजीब था एक बड़ा हॉल, कुर्सियां, म्यूजिक, लेकिन गिने-चुने लोग. वह लिखता है कि यहीं मुझे पहला संकेत मिल गया था कि कुछ गड़बड़ है, पर मैंने ध्यान नहीं दिया.

हम बैठ गए और बातचीत शुरू हुई. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन लड़की लगातार ड्रिंक ऑर्डर करने लगी. कुछ ही देर में महिला ने कई ड्रिंक ऑर्डर कीं खासतौर पर ब्लू लेबल की. जब बिल आया, तो युवक के होश उड़ गए. कुल बिल ₹24,000 था, जिसमें ₹2,000 अतिरिक्त सर्विस चार्ज जोड़ा गया था. बार वालों ने बताया कि हर ड्रिंक मात्र 60ml की थी.

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

युवक ने लिखा कि इतना बड़ा बिल देखकर मैं हैरान रह गया. वहां कई वेटर खड़े थे, जो देखने में ऐसे लग रहे थे कि उनसे उलझना ठीक नहीं. डर के मारे मैंने ₹10,000 वहीं दे दिए और बाकी का मामला वहीं छोड़ दिया. सोचा, जान बची तो लाखों पाए. पोस्ट के वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट कर कहा कि यह स्कैम मुंबई और ठाणे इलाके में आम है. एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत पुराना स्कैम है. लड़की और बार वाले पहले से मिले होते हैं और साथ में मिलकर लोगों को फंसाते हैं.

दूसरे ने लिखा कि मेरे साथ भी यही लड़की Aisle पर मैच हुई थी. उसने भी बार में मिलने को कहा था, लेकिन मुझे शक हुआ और मैं नहीं गया. बाद में पता चला कि वही स्कैम चल रहा था. एक और यूजर ने कहा कि ठाणे के कुछ बारों में इस तरह के स्कैम बहुत होते हैं. अगर कोई लड़की आपको बार में मिलने बुलाए, खासकर ठाणे या आसपास के इलाके में, तो दो बार सोचिए.

यहां देखिए पोस्ट

Got scammed through dating app
byu/xXSEKIROXx inmumbai

इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि ऑनलाइन डेटिंग के ज़माने में सतर्कता पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति जल्दबाज़ी में मिलने का दबाव डाल रहा हो, बार या पब जाने की ज़िद कर रहा हो, या जगह खुद तय कर रहा हो, तो यह बड़ा संकेत हो सकता है कि मामला सही नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wiP3Xzk