OG Box Office: 3 दिन में Pawan Kalyan की फिल्म का बड़ा धमाका, 250 करोड़ का बजट एक दिन में होगा वसूल

OG Box Office: 3 दिन में Pawan Kalyan की फिल्म का बड़ा धमाका, 250 करोड़ का बजट एक दिन में होगा वसूल

Pawan Kalyan OG Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में साउथ इंडस्ट्री का राज चल रहा है. पहले रजनीकांत की फिल्म कुली ने धमाकेदार कलेक्शन किया इसके बाद अब पवन कल्याण की ओजी फिल्म अपने कलेक्शन से सभी को चौंका रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. ये फिल्म दुनियाभर में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में 7वां स्थान हासिल करने में सफल हुई है जो इस फिल्म के लिए किसी उप्लब्धि से कम नहीं है.

अभी तक हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म का उतना क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई चौंकाने वाली है. विदेशों में इसकी धाक देखने को मिल रही है. आइये जानते हैं कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 3 दिन में कुल कितना कलेक्शन कर लिया है.

भारत में इस फिल्म ने कितने कमाए?

पवन कल्याण की फिल्म ओजी की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में काफी अच्छी कमाई कर ली है. साउथ से इस फिल्म को बहुत सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर भारत में 84.75 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन ओपनिंग डे का 101.50 करोड़ का रहा था. वहीं फिल्म का दूसरे दिन का नेट कलेक्शन 103.50 करोड़ रुपए का पहुंचा और ग्रॉस कलेक्शन 124 करोड़ का हो गया. अब फिल्म ने तीसरे दिन 18.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसे मिला लिया जाए तो भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 142.50 करोड़ रुपए का हो गया है. फिल्म सिनेमाघरों में पसंद की जा रही है. भले ही इसे हिंदी में ऑडियंस नहीं मिल रही है लेकिन फिल्म का कलेक्शन अद्भुत है.

कितना हुआ पवन कल्याण की OG का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

फिल्म को विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. नॉर्थ अमेरिका में तो ये फिल्म बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. दे कॉल हिम ओजी का दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन आ गया है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 47.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म का 3 दिनों का कुल कलेक्शन 190 करोड़ रुपए का हो गया है. अब इस फिल्म का रविवार का कलेक्शन बहुत मायने रखता है. इस दिन फिल्म दुनियाभर में कितना कमाती है ये देखने वाली बात होगी.

बजट वसूलने से कितनी दूर है ओजी?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. फिल्म ने इसके मुकाबले 190 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसे में देखा जाए तो ये फिल्म आने वाले कुछ दिनों में ही अपना बजट वसूल सकती है. लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई की राह मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं और इसके पहले पार्ट को भी बहुत पसंद किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दाखिल होते ही कई फिल्मों का सीन बिगाड़ सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3KecYVC