NZ vs ENG: केन विलियमसन को इंग्लैंड के खिलाफ T20 में भी मौका नहीं, 7 महीने से न्यूजीलैंड टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह

NZ vs ENG: केन विलियमसन को इंग्लैंड के खिलाफ T20 में भी मौका नहीं, 7 महीने से न्यूजीलैंड टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह

New Zealand Squad for T20 Series vs England: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि टीम में एक बार फिर से केन विलियमन को जगह नहीं मिली है. सवाल है क्यों? केन विलियमसन को टीम से बाहर हुए 7 महीने बीत चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल मार्च में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के तौर पर खेला था. लेकिन, उसके बाद से न्यूजीलैंड टीम में उनकी वापसी नहीं हो सकी है. केन विलियमसन को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी 14 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिली है.

केन विलियमसन को टीम में जगह क्यों नहीं?

केन विलियमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भी T20 टीम में नहीं चुने जाने पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने बताया कि केन को पिछले महीने हल्के मेडिकल प्रॉब्लम से गुजरना पड़ा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वो टीम में आने से पहले पूरी तरह से फिजिकली फिट हों. उन्होंने आगे कहा कि केन विलियमसन वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर उसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर वो न्यूजीलैंड की टीम में वापसी करते दिखेंगे.

लौट आया कप्तान

केन विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड की T20 टीम के रेग्यूलर कप्तान मिचेल सैंटनर ने पेट की इंजरी उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी की है. वहीं चेहरे पर लगी चोट से उबरने के बाद रचिन रवींद्र ने भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी टीम में वापसी की है. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर थे.

ये खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं

इन बदलावों के अलावा न्यूजीलैंड ने अपने ज्यादातर खिलाड़ी वही चुने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते दिखे थे. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो किसी ना किसी इंजरी के चलते सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध रहे. इन खिलाड़ियों में फिन एलन (पैर), एडम मिल्न ( एंकल), विल ओराउर्की ( पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और लॉकी फर्ग्युसन ( हैमस्ट्रिंग) हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की T20 टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फुल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब, काइल जैमीसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशाम, रचिन रवींद्र, टिम रोबिन्सन, टिम साइफर्ट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि, दूसरा 20 अक्टूबर को और तीसरा मैच 23 अक्टूबर को होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9WPSwp3