Nyra Banerjee: ‘नकली भक्ति…’ धुनुची डांस कर रही थीं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस, लोगों ने कर दिया ट

Nyra Banerjee: ‘नकली भक्ति…’ धुनुची डांस कर रही थीं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस, लोगों ने कर दिया ट

पूरा देश इस वक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. जगह-जगह पंडालों में मां दुर्गा की झांकियां सजाईं गईं और आज दशहरे के मौके पर कई जगह अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. बंगाल में भी नवरात्र की काफी धूम होती है, खासतौर पर महानवमी और दशहरे पर दुर्गा पंडालों में धुनुची डांस देखने और करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस नायरा बनर्जी धुनुची डांस करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर टेलिविजन एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

धुनुची डांस करती नजर आईं नायरा

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस नायरा दुर्गा मां के पंडाल में अपने करीबियों के साथ धुनुची डांस करती नजर आ रही हैं. लाल साड़ी में सजीं नायरा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके हाथ में धुनुची है और उसे बड़े ही संभालते हुए वो आराम से डांस कर रही हैं. लेकिन इसी बीच धुनुची उनके कपड़े में फंस जाती है, जिसके बाद पीछे खड़े लोग उनको संभालते हैं. इसी बीच नायरा के डीप नेक ब्लाउज की भी काफी चर्चा रही.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

सोशल मीडिया पर नायरा को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ जल नहीं रही थी, वरना आग में लिपट जातीं. एक दूसरे यूजर ने लिखा-आता ही नहीं तो मत करो, बैठ जाओ. वहीं कई यूजर्स ने उनके ब्लाउज को लेकर भी उनको ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि आपको सही तरीके के कपड़े पहनने चाहिए, कम से कम पूजा में तो ध्यान रखना चाहिए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ObwGQ1R