पंजाब के बरनाला में शुक्रवार को लुधियाना के जोड़े ने NRI की कोठी में सुसाइड कर लिया। दोनों की लाश एक ही कमरे में मिली। युवती की लाश बेड पर कंबल से आधी ढकी पड़ी थी जबकि युवक पंखे से लटका हुआ था। घटना का पता चलते ही बरनाला पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद दोनों के शव कब्जे में लिए गए। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। इसके बाद उनके सामान की भी जांच की गई। युवक की मौत के बाद उसका परिवार भी हैरान है क्योंकि वह लुधियाना से बरनाला कब गया, इसके बारे में उनको भी पता नहीं है। दोनों ही अनमैरिड बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उनसे मिले सामान की जांच और परिवार के बयान के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। युवती ने पूरे कपड़े पहने थे
बरनाला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बजे बरनाला में महल कलां के टल्लेवाल गांव में एक कमरे में 2 लाशें होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की लाश बेड पर पड़ी थी। युवती के ऊपर कंबल ओढ़ा हुआ था। उसके कपड़े भी पूरे पहने हुए थे। वहीं युवक की लाश फंदे से लटक रही थी। दोनों लाशों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मरने वाले दोनों लुधियाना के
पुलिस के मुताबिक इसके बाद कमरे में पड़े दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें पता चला कि मरने वाला युवक परविंदर सिंह(30) है जो लुधियाना में माछीवाड़ा के काओंके का रहने वाला है। युवती का नाम बलजीत कौर (25) है, वह भी लुधियाना में जगराओं के गांव अलीगढ़ की रहने वाली है। NRI के जानकार ने युवक को कोठी दिलाई थी
पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि जिस कमरे में लाश मिली, वह किसी NRI का है। NRI का मकान काफी समय से खाली पड़ा था। मरने वाले परविंदर का कोई जानकार NRI के संपर्क में था। उसी ने परविंदर को इस मकान में रहने के लिए कमरा दिलाया था। जिसके बाद परविंदर यहां रह रहा था। युवती उसके साथ कब आई, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। युवक प्लंबर, युवती ऑर्केस्ट्रा की डांसर
पुलिस की जांच के मुताबिक परविंदर लुधियाना के एक धार्मिक स्थल में काम करता था। पेशे से वह प्लम्बर था। उसके बरनाला जाने के बारे में परिवार को भी पता नहीं है। मरने वाली युवती डांसर है। वह ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी। युवती के परिवार में चार बहनें और एक भाई है। भाई की शादी हो चुकी है। पुलिस धार्मिक स्थल और ऑर्केस्ट्रा से भी जानकारी जुटा रही है कि दोनों के बीच क्या रिश्ता था और सुसाइड की क्या वजह हो सकती है। SHO बोले- दोनों का रिश्ता पता कर रहे, मामला सुसाइड का
बरनाला के थाना टल्लेवाल के SHO निर्मलजीत सिंह ने बताया कि लाशों की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम बुलाकर सबूत इकट्ठा कराए। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। दोनों के बीच क्या रिश्ता था, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। SHO ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या किए जाने का लग रहा है। दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। परिवार वालों के बयानों के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिए गए हैं।
https://ift.tt/CsubFSX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply