NLU Delhi Online Certificate: एनएलयूडी से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, जानें क्या है एडमिशन का पूरा प्रोसेस

NLU Delhi Online Certificate: एनएलयूडी से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, जानें क्या है एडमिशन का पूरा प्रोसेस

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली (एनएलयूडी) ने उपभोक्ता कानून और व्यवहार पर अपने ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के पांचवें संस्करण की घोषणा की है. यह कोर्स 11 और 12 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसे उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े नए पहलुओं पर चर्चा करना है. खासकर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत अब तक हुए बदलावों और उसके लागू की स्थिति पर ध्यान दिया जाएगा. कोर्स में प्रोडक्ट दायित्व, मध्यस्थता (मेडिएशन), डिजिटल अर्थव्यवस्था की चुनौतियां जैसे भ्रामक विज्ञापन, एल्गोरिथम पूर्वाग्रह, नकली समीक्षाएं और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा में नियामकों (regulators) की भूमिका जैसे अहम विषय शामिल होंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों में फैकल्टी मेंबर, शोधकर्ता, वकील, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र, उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता, गैर-सरकारी संगठन और स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन (VCO) शामिल हैं.

फीस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन की फीस 2,000 रुपये है जो कि वापस नहीं किया जाएगी. सीटें सीमित हैं और प्रतिभागियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. इसके सफल समापन के बाद सभी कोर्स प्रतिभागियों को एनएलयूडी अध्यक्ष की ओर से सर्टिफिकेट मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागियों को फीस जमा करनी होगी और उसका स्क्रीनशॉट गूगल फॉर्म के जरिए से अपलोड करना होगा.

कोर्स में शामिल मुख्य विषय क्या हैं?

.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की विशेषताएं

.केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की भूमिका और अधिकार

.वैकल्पिक निवारण प्रणाली के रूप में मध्यस्थता

.भ्रामक विज्ञापन, ग्रीनवाशिंग और नियामक प्रतिक्रियाएं

.ई-कॉमर्स से जुड़े उपभोक्ता मुद्दे: डार्क पैटर्न, नकली समीक्षाएं, साइबर सुरक्षा

.प्रतिस्पर्धा कानून और उपभोक्ता संरक्षण का संबंध

.हालिया कानूनी फैसले और नीतिगत रुझान

यह भी पढें-JEE Main 2026: जेईई मेन का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर में होगा शुरू, NTA ने अभ्यर्थियों के लिए जारी की एडवायजरी

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wEDak2Z