मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलजेपीएन) सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एकभवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मरीजों को एक ही स्थान पर व्यापक और अत्याधुनिक इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी लक्ष्य के तहत एलजेपीएन राजवंशी नगर को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा इसके लिए नया अति विशिष्ट भवन बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यहां हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों और उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
बयान में कहा गया है कि कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अस्पताल परिसर में ही 215 करोड़ रुपये की लागत से 400 बेड के विशिष्ट भवन के निर्माण को स्वीकृति दी थी। छह मंजिला इस भवन का निर्माण कार्य जारी है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
https://ift.tt/qyC542R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply