DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

NIA ने नहीं पुलिस हेडक्वार्टर, लोकल पुलिस ने की कार्रवाई:एसपी बोले- ओपन साइट को बेची जा रही थी निजी जानकारी, एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

पूर्णिया में पुलिस मुख्यालय और पूर्णिया पुलिस की ज्वाइंट टीम ने एक शख्स को डिटेन किया है। पुलिस के मुताबिक आधार से जुड़ी निजी जानकारी शेयर कर लोगों से साइबर ठगी की जा रही थी। इस मामले में एक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उसे डिटेन किया गया है। शातिर लोगों की निजी जानकारी ओपन साइट पर शेयर कर रहा था, उनसे साइबर फ्रॉड की जा रही थी। पूर्णिया के प्रभारी एसपी अंजनी कुमार ने खुद इसका खुलासा किया है। प्रभारी एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले में NIA की कोई भूमिका नहीं। पुलिस मुख्यालय पटना और पूर्णिया पुलिस की टीम की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर ये कार्रवाई की गई है। एसपी ने विदेशियों से साइबर ठगी किए जाने की बात को खारिज किया है। 24 घंटे से दीपक से की जा रही पूछताछ इससे पहले रविवार सुबह संदिग्ध के घर पुलिस मुख्यालय पटना और पूर्णिया पुलिस की टीम की ज्वाइंट टीम पहुंची। दीपक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर मुफस्सिल थाना आई। यहां पिछले 24 घंटे से दीपक से पूछताछ की जा रही है। वहीं भास्कर डिजिटल की टीम पूर्णिया पूर्व के डिमिया छतरजान पंचायत के श्रीनगर सहनी टोला के रहने वाले दीपक मंडल के घर पहुंची। जिस घर को आलीशान बताया, वो एक मंजिला निकला जिस घर को आलीशान बताया जा रहा था। वो साधारण और महज एक मंजिला निकला। घर के फर्श सीमेंटेड थे। घर में साधारण कुर्सियां, एक फ्रिज और साधारण बेड लगा था। घर और इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। दीपक को डिटेन किए जाने के बाद इलाके में तरह तरह की अफवाहें फैली हैं। पुलिस ने लोगों से इन अफवाहों से बचने की हिदायत दी है। सोमवार दोपहर प्रभारी एसपी अंजनी कुमार और साइबर एक्सपर्ट के तौर पर सुपौल एसपी मुफस्सिल थाना पहुंचे। जहां डिटेन किए गए शख्स से रात तक पूछताछ चलती रही। मौके पर एसएसपी, साइबर डीएसपी, सदर एसडीपीओ, साइबर पुलिस के स्पेशल ऑफिसर और लोकल थाना के SHO मौजूद रहे। जानकारी देते हुए पूर्णिया के प्रभारी एसपी अंजनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को कुछ साइबर फ्रॉड के द्वारा कुछ लोगों की निजी जानकारी शेयर किए जाने और उनसे साइबर फ्रॉड किए जाने की सूचना मिली थी। इसी के बाद रविवार को संदिग्ध के घर पुलिस मुख्यालय पटना और पूर्णिया पुलिस की टीम पहुंची। दीपक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर मुफस्सिल थाना आई। यहां पिछले 24 घंटे से दीपक से पूछताछ की जा रही है। मामला निजी जानकारी के ओपर साइट पर शेयर किए जाने से जुड़ा है। पुलिस मुख्यालय पटना और लोकल पुलिस की टीम का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। जांच के बाद मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


https://ift.tt/z3UjR4w

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *