News9 Global Summit Germany के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने TV9 परिवार को दी बधाई, भारत-जर्मनी पार्टनरशिप पर कही ये बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जर्मनी में होने वाले न्यूज9 ग्लोबल समिट के लिए टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास और पूरे नेटवर्क को बधाई दी है. फडणवीस मानते हैं कि इस मंच से भारत और जर्मनी के बीच की साझेदारी और गहरी होगी. उन्होंने जर्मनी को भारत और महाराष्ट्र दोनों का एक विश्वसनीय मित्र बताया, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह संबंध और भी मजबूत हुआ है. भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी के बारे में आगे बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जर्मनी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और सटीकता लाता है, जबकि भारत स्केल, युवा ऊर्जा और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करता है.
न्यूज9 ग्लोबल समिट 2025, जर्मनी में 9 अक्टूबर को स्टटगार्ट के प्रतिष्ठित एमएचपी एरिना में आयोजित होने वाला है. ये भारत और जर्मनी के बीच विकसित होती साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित यह शिखर सम्मेलन भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है. ये समिट 9 और 10 अक्तूबर तक चलेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7auwALi
Leave a Reply