News9 Global Summit 2025: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जर्मनी को बताया गहरा दोस्त, महाराष्ट्र में निवेश के लिए किया आमंत्रित
भारत के प्रमुख न्यूज नेटवर्क, टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित न्यूज9 ग्लोबल समिट का दूसरा एडिशन गुरुवार को जर्मनी के स्टटगार्ट में शुरू हुआ है. समिट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्चुअल रूप से शामिल हुए और भारत का जर्मनी के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र और जर्मनी के बीच संबंधों की बात करते हुए महाराष्ट्र को जर्मनी से होने वाले निवेश के लिए उपयुक्त स्थान बताया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जर्मनी में न्यूज9 ग्लोबल समिट आयोजित करने के लिए टीवी9 की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं टीवी9 और TV9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास को News9 Global Summit 2025 के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.
भारत-जर्मनी के बीच गहरे संबंध
उन्होंने कहा कि जर्मनी यूरोप के औद्योगिक और तकनीकी प्रगति के मूल में रहा है और भारत और महाराष्ट्र का लंबे समय से एक विश्वासी मित्र रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड और समझौते का उद्देश्य भविष्य के लिए उद्योग और निवेश का माहौल तैयार करना है.
“It’s my honour to welcome Maharashtra CM @Dev_Fadnavis to #News9GlobalSummit2025” TV9 Network MD & CEO @justbarundas pic.twitter.com/LQXmohSuZU
— News9 (@News9Tweets) October 9, 2025
उन्होंने कहा कि चाहे वो ग्रीन हाईड्रोजन, स्मार्ट मोबिलिटी, डिजिटल इनोवेशन और स्किल्ड डेवल्पमेंट हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है और हम ग्लोबल इकोनॉमी में योगदान दे रहे हैं. जर्मनी इंजीनियरिंग एक्सलेंस के क्षेत्र में सहयोग कर रहा है, तो भारत एनर्जी और विश्वस्तरीय मूलभूत सुविधाओं में सहयोग कर रहा है. इंडिया EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की ओर बढ़ रहा है, जो रोजगार का असीम अवसर प्रदान करेगा.
महाराष्ट्र में निवेश के लिए दिया आमंत्रण
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे बीच 1.9 मिलियन लोगों के साथ, यह साझेदारी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सेतुओं में से एक बन सकती है, जिसमें जर्मनी एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा.
“To our German friends, Maharashtra is your partner in growth and innovation and long term success. Let us walk this path together towards a brighter, shared future” Maharashtra CM @Dev_Fadnavis at #News9GlobalSummit2025 pic.twitter.com/1YMQx2s8gv
— News9 (@News9Tweets) October 9, 2025
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 14% का योगदान देता है और औद्योगिक उत्पादन तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अग्रणी है. अकेले 2024 में, हमने 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया, जो राष्ट्रीय कुल का 31% है. इस प्रकार, हम एक शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में अपनी स्थिति को पुष्ट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि “हमारे जर्मन मित्रों, महाराष्ट्र विकास, नवाचार और दीर्घकालिक सफलता में आपका सहयोगी है. आइए, हम सब मिलकर एक उज्जवल, साझा भविष्य की ओर बढ़ें.”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HbFWkoy
Leave a Reply