News9 Global Summit 2025: भारत की संस्कृति चीन से भी पुरानी, वैश्विक योगदान में भी इंडिया आगे

News9 Global Summit 2025: भारत की संस्कृति चीन से भी पुरानी,  वैश्विक योगदान में भी इंडिया आगे

जर्मनी में भारत के प्रमुख न्यूज नेटवर्क, टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित News9 ग्लोबल समिट 2025 का दूसरा एडिशन 9 और 10 अक्टूबर को स्टटगार्ट में आयोजित किया गया. इस आयोजन में भारत और जर्मनी के बीच बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. समिट में कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने संबोधन दिया, जिनमें एंड्रियास लैप, पूर्व चेयरमैन, LAPP समूह ने संबोधित किया.

भारत की संस्कृति चीन से ज्यादा पुरानी

एंड्रियास लैप ने अपने संबोधन में कहा कि स्टटगार्ट अब केवल एक शहर नहीं, बल्कि सभी के लिए घर बन चुका है. उन्होंने 45 साल तक भारत में अपने व्यवसाय अनुभव को साझा किया और बताया कि उनकी मां ने 1950 के दशक में एक महिला के रूप में उद्योग में नेतृत्व किया, जो उस समय बहुत असामान्य था. लैप ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके ब्रांड Girtlex के कंट्रोल केबल्स की गुणवत्ता तय करने में उनकी मां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उन्होंने संस्कृति के महत्व पर भी जोर दिया. लैप ने कहा कि चीन की संस्कृति 5,000 साल पुरानी है, भारत की 6,000 साल और स्टटगार्ट में संगीत की संस्कृति 30,000 साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और वैश्विक योगदान को भी याद रखना चाहिए.

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है

खेलकूद और शिक्षा में सहयोग के उदाहरण देते हुए लैप ने बताया कि बैंगलोर में फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण किया गया और सालाना टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है. विज्ञान और शिक्षा में भारत-जर्मनी साझेदारी बढ़ी है, खासकर 100 से ज्यादा स्कूलों में. स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने बताया कि भारत ने वैश्विक महामारी के दौरान वैक्सीन उत्पादन करके दुनिया की मदद की, जो अक्सर मीडिया में कम दिखाया जाता है.

अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और कुछ सालों में तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है. लैब ग्रुप के मामले में भारत पहले से ही दूसरे नंबर पर है. अंत में एंड्रियास लैप ने कहा कि राजनीति सिर्फ सरकारों द्वारा नहीं, बल्कि व्यवसायियों, कलाकारों, छात्रों और नागरिकों द्वारा भी बनाई जाती है, और समिट में उपस्थित सभी लोग इस पुल बनाने की प्रक्रिया में शामिल हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rSipvxH