News9 Global Summit 2025: जर्मनी में क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही करियर के भरपूर अवसर, अमेरिका से कम कीमत में मास्टर डिग्री

News9 Global Summit 2025: जर्मनी में क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही करियर के भरपूर अवसर, अमेरिका से कम कीमत में मास्टर डिग्री

News9 Global Summit 2025: TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन में हायर एजुकेशन पर भी विस्तार से बातचीत हुई. ‘ग्लोबल एजुकेशन रिसेट: नाउ स्टडी इन जर्मनी’ विषय पर जर्मन और इंडियन एक्सपर्ट पैनलिस्ट ने अपनी बातें रखी. इस दौरान जर्मनी में भारतीय छात्रों के लिए संभावनाओं को रेखांकित करते हुए पैनलिस्ट ने कहा कि जर्मनी में भारतीय छात्रों के लिए क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही करियर के भी भरपूर अवसर हैं.

आइए जानते हैं कि हायर एजुकेशन के लिए जर्मनी में भारतीय छात्रों के लिए संभावनाओं पर TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन में क्या-क्या बातें हुईं.

अमेरिका का खत्म हो रहा प्रभाव, जर्मनी में सस्ती है मास्टर डिग्री

TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन के मंच पर स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एंड बिजनेस प्लानिंग के प्रोफेसर डॉ. डिटमार हिल्पर्ट ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की टॉप 100 यूनिर्वसिटीज को देखा है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि अब दुनियाभर से अमेरिकी की एंग्लो सेक्शन प्रभाव वाली यूनिवर्सिटीज का प्रभाव खत्म होने का वक्त आ गया है. ऐसे में जर्मनी बेहतर अवसर है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी यूनिवर्सटीज के अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम और जर्मन यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम की तुलना करें तो जर्मनी में शिक्षा की गुणवत्ता कई बेहतर है.

उन्होंने मास्टर डिग्री के लिए कहा कि अमेरिका यूनिवर्सिटी से मास्टर कर रहे कुल छात्रों में सिर्फ 10 से 15 फीसदी ही अमेरिकी होते हैं, बाकी दुनिया भर से छात्र आते हैं. ऐसे छात्र मास्टर डिग्री के लिए सालाना अमेरिका में एक लाख डॉलर तक खर्च करते हैं, जबकि उसके बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा जर्मनी में कम कीमत में उपलब्ध है. जर्मनी में 15 हजार यूरो खर्च की शुरुआत से मास्टर डिग्री प्राप्त की जा सकती है.

जर्मनी में बढ़ रहे भारतीय छात्र

TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन के मंच पर पर फिनटिबा जीएमबीएच के मैनेजिंग डायरेक्टर जोनास मार्कग्राफ ने कहा कि पिछले सालों का ट्रैक देखें तो जर्मनी में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ रही है, उसके लिए भारत का धन्यवाद है. उन्होंने कहा कि इस साल 25 हजार विदेशी छात्र भारत से आए हैं, आने वाले समय में ये संख्या 50 हजार होनी है. उन्होंने कहा कि भारत से अन्य लोग भी जर्मनी आना चाहते हैं, लेकिन वीजा हैंडलिंक जैसी ब्यूरोक्रेटिक समस्या की वजह से नहीं आ पाते हैं, उसके सुधार किया जा रहा है.

जर्मनी में नौकरी के बढ़िया अवसर

TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन के मंच पर यूनिवर्सिटी स्टटगार्ट की मैरियन हॉक ने कहा कि जर्मनी में उच्च गुणवत्ता एजुकेशन वाली कई कई पब्लिक यूनिवर्सिटीज हैं. यहां बहुत अवसर है. उन्होंने कहा कि जर्मनी में रिसर्च के साथ ही लेबर मार्केट में बहुत अवसर हैं. जर्मनी की कंपनियों का वर्क कल्चर अलग है.

वहीं आरवी इंस्टीट्यूशंस में प्रेसिडेंट एमपी श्याम ने कहा कुछ सालों में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र जर्मनी आ रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक भारतीय छात्र हैं. उन्होंने कहा कि जर्मनी में सिर्फ डिग्री ही नहीं मिलती है, जॉब भी मिलती है. शिक्षा की गुणवत्ता और करियर अवसर जर्मनी में बहुत हैं.

वहीं फ्रॉन्होफर-गेसेलशाफ्ट इंडिया ऑफिस, ग्लोबल ऑइकन अवार्ड इनोवेशन की हेड आनंदी अय्यर ने कहा कि जर्मनी का इकोसिस्टम बहुत अच्छा है. सेशन में BARMER हेल्थ इन्शोयरेंस के बिजेनस हेड इंडिया मार्क माइकलिस और टास्क फोर्स बवेरिया की इंडिया हेड इंटरनेशनल टीम मैरी-क्रिस्टिन होफमैन ने भी जर्मनी में भारतीय छात्रों के लिए भरपूर संभावनाओं को रेखांकित किया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S4MPAbT