News in Brief Today: कानपुर में 2 स्कूटी में ब्लास्ट, बिहार में कांग्रेस के 25 उम्मीदवार तय
नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्स
-
ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में हिस्सा लेंगे, जहां भारत-UK टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव (TSI) पर चर्चा करेंगे.
-
गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली जल बोर्ड की 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इससे 30 लाख लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा.
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से 2 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे का मकसद भारत‑ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
1. कानपुर के मिश्री बाजार में 2 स्कूटी में ब्लास्ट, 5 लोग घायल, फॉरेंसिक टीम जांच कर रही
कानपुर में मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम जोरदार धमाका हुआ. दो स्कूटी में धमाका होने से बाजार में अफरातफरी मच गई. धमाके की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर बताई जा रही. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं. धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि स्कूटी में पटाखा रखा था. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. कांग्रेस CEC की बैठक में 25 उम्मीदवारों पर मुहर, 11 अक्टूबर को सीट शेयरिंग का ऐलान
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों पर मुहर लगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है, 11 अक्टूबर को इसका ऐलान संभव है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग और तेजस्वी यादव को CM पद का उम्मीदवार घोषित करना एक साथ होगा. महागठबंधन में शामिल RJD 130-135 सीटों पर, जबकि कांग्रेस का कहना है कि 55-60 सीटों पर उसकी बात बन गई है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. भारत से हथियारों की तुलना नहीं कर सकते, पाक आर्मी के अफसर ने कबूला सच
पाकिस्तान के DG ISPR (डायरेक्ट जनरल ऑफ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ हथियारों की दौड़ में नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सैन्य बजट भारत के मुकाबले एक छोटे हिस्से के बराबर है. हमारे पास अनलिमिटेड पैसे की लक्जरी नहीं है. पाकिस्तान ने पिछले साल डिफेंस पर 8,517 करोड़ रुपए, जबकि भारत ने 7,587.13 अरब रुपए खर्च किए हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. ICC विमेंस वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने नीचे से किया टॉप, लगातार तीसरी हार
ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें बेथ मूनी ने 109 रन की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की टीम 36.3 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान लगातार तीन मैचों में हार के साथ सबसे नीचे है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. पवन सिंह पर पत्नी ज्योति के आरोप- उनके भाई धमकाते, मैंने नींद की गोलियां खा ली थीं
भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में है. पिछले 5 सालों से दोनों के रिश्ते में खटास है और तलाक का मामला अदालत में चल रहा है. ज्योति ने कहा कि पवन का दूसरी लड़कियों से भी मिलना-जुलना था. ज्योति ने कहा कि पवन के भाई उन्हें धमकी देते थे और उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे. एक बार उन्होंने परेशान होकर नींद की गोलियां भी खा ली थीं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डे
हिमाचल के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सू में बर्फ से ढकी सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते लोग. सिस्सू मनाली-लेह राजमार्ग पर स्थित एक खूबसूरत गांव है, जो अटल टनल के पास है. यह पर्यटकों के लिए लोकप्रिय पड़ाव है. अक्टूबर से इस इलाके में भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- बिहार: NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, उपेंद्र कुशवाहा ने मांगी 22 सीट. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- महाराष्ट्र: गहने पहनाकर अंतिम संस्कार किया, श्मशान घाट से चोरी हो गईं अस्थियां. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश: बाबा बागेश्वर बोले- मुझे अमीरों का पर्चा बनाने के लिए शक्ति नहीं मिली. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दिखे संदिग्ध आतंकी, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पश्चिम बंगाल: वोटर लिस्ट मैपिंग के लिए 7 दिन की डेडलाइन, 15 अक्टूबर से SIR शुरू हो सकता है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4AzkTGq
Leave a Reply