नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य रास्तों पर डायवर्जन एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नए साल और एकादशी की वजह से NH-44 पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर और पहाड़गंज में श्री माता झंडेवालान मंदिर समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी।
नए साल के जश्न के कारण NH-44 पर भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि 1 जनवरी, 2026 को एकादशी और नए साल के मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है, जिससे नई दिल्ली की मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। अधिकारियों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि इस दौरान NH-44 और आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक धीमा और जाम रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Hadi Murder Case में Bangladesh का झूठ बेनकाब, हत्या का आरोपी बोला- मैं Dubai में हूँ
नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने पर 868 चालान किए गए
जनवरी दिल्ली यातायात पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने पर 868 चालान काटे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार नशे व तेज रफ्तार वाहन चलाने, मोटरसाइकिल से करतब दिखाने और अन्य उल्लंघनों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख सड़कों, रात्रि आयोजन स्थलों और आवासीय इलाकों में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए गए थे।
उन्होंने बताया कि रातभर विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित कर नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की गई।
यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के 20,000 जवान तैनात किए
नववर्ष के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के 20,000 जवान तैनात किए गए थे।
भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई और जिला नियंत्रण कक्षों के बीच वास्तविक समय में समन्वय रखा गया।
इसे भी पढ़ें: Indore water contamination | इंदौर दूषित पानी से मौत का तांड़व! 13 लोगों की मौत हुई, दो अधिकारी सस्पेंड, एक बर्खास्त
पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेस, हौज खास और एयरोसिटी जैसे इलाकों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां भीड़ जुटने की संभावना होती है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल उल्लंघनों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि नशे में वाहन चलाने वालों को कड़ा संदेश देना भी था क्योंकि इसी के कारण सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
https://ift.tt/CGriwld
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply