Nepal में General Election का ऐलान, 5 March 2026 को Voting
नेपाल के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने सोमवार को प्रतिनिधि सभा के आगामी चुनावों के लिए 5 मार्च 2026 की तारीख को मंजूरी दे दी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी स्वीकृत समय सारणी में पंजीकरण, मतदान और मतगणना सहित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का विस्तृत उल्लेख है. राजनीतिक दलों को 16 से 26 नवंबर तक चुनाव के लिए पंजीकरण कराना होगा, जबकि नए दलों के लिए यह समय सीमा 15 नवंबर निर्धारित की गई है. चुनावी प्रचार अभियान 15 फरवरी से 2 मार्च तक 15 दिनों की अवधि के लिए चलेगा. अनुपातिक चुनाव के लिए पार्टियों को 2 और 3 जनवरी 2026 को अपनी लिस्ट प्रस्तुत करनी होगी. मतदान 5 मार्च 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जिसके बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m0OFE6o
Leave a Reply