Neelofar Teaser Release: पाकिस्तान की सबसे फेमस जोड़ी फिर साथ, फवाद-माहिरा की फिल्म का टीजर आया, इस दिन होगी रिलीज

Neelofar Teaser Release: पाकिस्तान की सबसे फेमस जोड़ी फिर साथ, फवाद-माहिरा की फिल्म का टीजर आया, इस दिन होगी रिलीज

पाकिस्तानी सीरियल हो या फिर फिल्म लोगों को इसकी कहानी काफी पसंद आती हैं, हालांकि कुछ फिल्मी जोड़ियां भी ऐसी हैं जो लोगों की पसंदीदा हैं. उनमें से ही एक जोड़ी माहिरा खान और फवाद खान की भी है, जो 14 साल पहले ‘हमसफर’ में नजर आए थे. इस सीरियल को देश-विदेश से काफी प्यार मिला था. हालांकि, इतने सालों के बारे एक बार फिर एक कमाल की लव स्टोरी के साथ दोनों साथ आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘नीलोफर’ है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है.

साल 2020 में अनाउंसमेंट हुई थी कि फवाद खान और माहिरा खान एक बार फिर साथ ऑन स्क्रीन कपल के तौर पर नजर आने वाले हैं. हालांकि, लंबे वक्त के इंतजार के बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हालांकि, इस फिल्म का टाइटल ‘नीलोफर’ है, जो कि एक बेहद प्यार लव स्टोरी है. टीजर को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि ये दर्शकों को एक कमाल का एक्सपीरियंस देने वाली है.

टीजर हो गया है रिलीज

अमर रसूल की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक अंधी लड़की और एक नॉर्मल लड़के की लव स्टोरी होने वाली है. हालांकि, इस कहानी में लोगों को दिल टूटने का भी एहसास होने वाला है. फिल्म में ‘नीलोफर’ माहिरा के किरदार की भी नाम है. साथ ही फवाद मंसूर अली खान नाम के शख्स के रोल में नजर आएंगे. 1.37 मिनट के इस टीजर में कहानी का ज्यादा अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन फिर भी कमेंट सेक्शन में लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म कह दिया है.

कब रिलीज होगी फिल्म

‘नीलोफर’ 28 नवंबर, 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाली है, हालांकि ये फिल्म भारत में नहीं देखी जा सकेगी. दरअसल, अप्रैल में हुए पहलगाम अटैक के बाद से पाकिस्तानी फिल्मों और शो पर बैन लगा दिया गया है. फिल्म के टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात करें, तो 4 साल के इंतजार के बाद लोगों के सामने इसके आने से लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. लोगों ने दोनों को इतने सालों के बाद साथ देखने पर लिखा है कि दोनों को साथ देखकर काफी अच्छा लग रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wdjCgP3