Navratri Day 8: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी आज, जानें मां महागौरी की पूजा विधि, मंत्र और आरती

Navratri Day 8: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी आज, जानें मां महागौरी की पूजा विधि, मंत्र और आरती

8th Day of Navratri Maa Mahagauri: मंगलवार, 30 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि का आठवां दिन महागौरी माता को समर्पित माना जाता है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि का विशेष माना जाता है और इसे महाअष्टमी भी कहते हैं. इस दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है और कन्या पूजन किया जाता है. नवरात्रि के 8वें दिन महागौरी देवी को अलग भोग भी लगाया जाता है. माता महागौरी को देवी दुर्गा का आठवां स्वरूप हैं और उन्हें शांत, करुणावान और स्नेहमय देवी माना जाता है. मां गौरी अपने भक्तों पर कृपा करती हैं और उनकी सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाती हैं. अगर आप भी नवरात्रि के 8वें दिन मां महागौरी की पूजा करने जा रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं महागौरी माता का मंत्र, पूजा विधि, भोग और उनका प्रिय रंग.

नवरात्रि के आठवें दिन कौन सा रंग पहनना चाहिए?

नवरात्रि का आठवां दिन महाष्टमी कहलाता है और इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन गुलाबी या सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. गुलाबी रंग प्रेम, करुणा और सौम्यता का प्रतीक है, जबकि सफेद रंग पवित्रता का प्रतीक होता है.

मां महागौरी का मंत्र क्या है?

नवरात्रि के 8वें दिन (अष्टमी) मां महागौरी की पूजा के मंत्र हैं: “ॐ देवी महागौर्यै नमः॥” और “या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥”। नवरात्रि की अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करने से मां महागौरी प्रसन्न होती हैं और भक्तों के संकट दूर करती हैं.

नवरात्रि की अष्टमी के दिन देवी महागौरी को क्या भोग लगाएं?

नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी को नारियल और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी को नारियल का भोग लगाने से सौभाग्य और सुख की प्राप्ति होती है.

नवरात्रि की अष्टमी के दिन माता को क्या चढ़ाना चाहिए?

नवरात्रि की अष्टमी के दिन महागौरी माता को नारियल, नारियल से बनी मिठाई, काले चने, फल, मिष्ठान, खीर-पूड़ी, हलवा, सफेद वस्त्र, रात की रानी का फूल, पान का बीड़ा चढ़ा सकते हैं. लेकिन पान का बीड़ा में सुपारी और चूना नहीं होना चाहिए.

महागौरी माता को कौन सा फूल पसंद है?

आठवां दिन मां महागौरी का है और मां का प्रिय फूल सफेद मोगरा, बेला और चमेली का फूल बहुत प्रिय है. मां महागौरी को सफेद फूल बहुत प्रिय हैं और इन्हें चढ़ाने से सभी मनोकामना पूरी होती है.

नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की पूजा कैसे करें?

स्नान और वस्त्र धारण:- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ सफेद कपड़े पहनें.

पूजा स्थल की शुद्धि:- पूजा स्थल को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं.

मां की स्थापना:- फिर मां महागौरी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.

वस्त्र और पुष्प अर्पण:- मां को सफेद वस्त्र और सफेद फूल अर्पित करें.

श्रृंगार और तिलक:- मां को रोली, चंदन, कुमकुम और अक्षत चढ़ाएं.

भोग लगाएं:- मां महागौरी को नारियल और नारियल की मिठाई का भोग लगाएं.

मंत्र जाप और आरती:- महागौरी मां के मंत्रों का जाप करें और उनकी आरती गाएं.

कन्या पूजन:- अष्टमी पर नौ कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करें, भोजन कराएं और उपहार देकर विदा करें.

महागौरी माता की आरती

जय महागौरी जगत की माया.

जया उमा भवानी जय महामाया..

हरिद्वार कनखल के पासा.

महागौरी तेरा वहां निवासा..

चंद्रकली और ममता अंबे.

जय शक्ति जय जय मां जगदंबे..

भीमा देवी विमला माता.

कौशिकी देवी जग विख्याता..

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा.

महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा..

सती सत’ हवन कुंड में था जलाया.

उसी धुएं ने रूप काली बनाया..

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया.

तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया..

तभी मां ने महागौरी नाम पाया.

शरण आनेवाले का संकट मिटाया..

शनिवार को तेरी पूजा जो करता.

मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता..

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो.

महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो..

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fuKY524