Navratri Day 6 Bhog: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को क्या भोग लगाना चाहिए?
नवरात्रि का छठा दिन माता रानी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी को समर्पित होता है. नवरात्रि के 9 दिन देवी को अलग-अलग प्रकार के भोग लगाने का विधान है. ऐसे में मां कात्यायनी का भोग भी अलग होता है. आइए जानें कि नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी माता को क्या भोग लगाना चाहिए.
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाना चाहिए. छठे नवरात्रि पर मां कात्यायनी को शहद का भोग जरूर लगाएं, क्योंकि यह उनका प्रिय भोग माना जाता है. शहद का भोग लगाने से मां प्रसन्न होकर विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग बहुत प्रिय है और उन्हें शहद से बनी पीली मिठाइयां जैसे बेसन के लड्डू या केसरी भात भी नवरात्रि छठे दिन अर्पित किए जाते हैं. इन भोग को चढ़ाने से भक्तों को धन, यश, आरोग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
इसके अलावा, नवरात्रि के छठे दिन आप मां कात्यायनी को शहद से बनी खीर का भोग भी लगा सकते हैं. मां कात्यायनी की पूजा और उनके प्रिय भोग को चढ़ाने से भक्तों को आरोग्य, धन और यश की प्राप्ति होती है. व्यापार में हानि से मुक्ति पाने के लिए भी मां कात्यायनी की पूजा और शहद का भोग चढ़ाना चाहिए.
मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और भय व नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. जिनका विवाह नहीं हो रहा हो, उन्हें कात्यायनी की पूजा करने और यह भोग लगाने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UPDiHCo
Leave a Reply