Navratri Day 5 Wishes In Hindi: मां दूर्गा के चरणों में मिलें…नवरात्रि के पांचवे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Navratri Day 5 Wishes In Hindi: मां दूर्गा के चरणों में मिलें…नवरात्रि के पांचवे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Navratri Day 5 2025 Wishes in Hindi: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इन 9 दिनों में मां दूर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज यानी 26 सितंबर को नवरात्रि का पांचवा दिन है, जो मां मां स्कंदमाता को समपर्ति है. इस पावन अवसर को देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. 9 दिनों को भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. इन 9 दिनों में भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आते हैं. कहा जाता है कि इन 9 दिनों में मां दुर्गा अपनों भक्तिों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आती है.

नवरात्रि के मौके पर हर मंदिर में श्रृद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी होती हैं. इन 9 दिनों में महिलाएं भजन- क्रीतन करती हैं. नवरात्रि पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. इस खास दिन पर अगर आप भी अपनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपको बेस्ट विशेज के आइडिया बता रहे हैं. इन्हें आप व्हाट्सअप मैसेज, स्टेटस, फेसबुक और इंस्टाग्राम कैप्शन के लिए यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandals in Delhi: सीआर पार्क ही नहीं दिल्ली में ये दुर्गा पूजा पंडाल भी हैं सबसे फेमस, जानें इनकी पूरी डिटेल्स

नवरात्रि के पांचवे दिन भेजें ये शुभकामनां संदेश

स्कंदमाता की कृपा से
आपके जीवन में
सुखों का वास हो, दूखों का नाश हो
हैप्पी नवरात्रि !!

नवरात्रि का पावन अवसर आया है
घर में खुशियां लाया है
मेरी यही है मनोकामना
मां दूर्गा पूरी करे सबकी प्रार्थना!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

पांचना दिन है साधना का
शक्ति और अराधना का
मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वदा मिलें
जीवन में खुशियों की बहार मिलें
नवरात्रि की शुभकामनाएं !!

हर घर में गूजेंगा जय-जय माता
मां दूर्गा की भक्ति डूबा है संसार सारा
सुख, शांति और समृद्धि का वास हो
मां दूर्गा के का आशीर्वाद हमारे साथ हो
नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई !!

मां दूर्गा की नौ रूपों का दिन है आया
घर में खुशियां और उजाला है लाया
हर किसी की मनोकामना होगी पूरी
मां ने भक्तिों के लिए दरबार है लगाया
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

मां के चरणों में चढ़ाएं फूल
कभी न हो हमसे कोई भूल
मां का आशीर्वाद सदा बना रहे
जीवन खुशियों का मेला लगा रहे !!

मंगलमय कामनाओं के साथ हो पांचवे दिन की शुरुआत…नवरात्रि में होगा सुख और समृद्धि का वास, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

मां अम्बें, मां काली, मां दूर्गा के हैं कई रूप…हम उस मां के चरणों की धूल. शारदीय नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई !!

आयो मिलकर मां के चरणों में फूल करें अरपर्ण…मां का आशीर्वाद मिले तो दूर होंगे सारे कष्ट. शारदीय नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई !!

मां काली है, खुशियों का भंडार लाई है…हर घर में गूंज रहा जय-जय माता, सच्चे दिल से मांग कर तो देख, मां पूरी करेगी तुम्हारी हर मनोकामना. शारदीय नवरात्रि की बधाई !!

ये भी पढ़ें: Happy Navratri 2025: जय माता के जयकारों से गूंजे आसमान नवरात्रि के दूसरे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IBvhdjO