Navi Mumbai Airport Inauguration: कमल के डिजाइन जैसा टर्मिनल..नवी मुंबई का एयरपोर्ट भव्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी मुंबई यात्रा के दौरान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया. यह मुंबई का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जिसे लोकनेता डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. वर्ष 2018 में पीएम मोदी द्वारा ही इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी. इस एयरपोर्ट का टर्मिनल कमल के डिजाइन जैसा है और यह पूरी तरह स्मार्ट तथा डिजिटल है. वर्तमान में इसकी यात्री क्षमता प्रतिवर्ष 2 करोड़ है, जो पूर्ण विकास के बाद 9 करोड़ प्रतिवर्ष हो जाएगी. अब तक इसके निर्माण में ₹19,650 करोड़ की लागत आई है. यह हवाई अड्डा मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक के भारी दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे मुंबई को लंदन और न्यूयॉर्क जैसे उन शहरों की सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा जहाँ दो बड़े एयरपोर्ट हैं. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gDzX92l
Leave a Reply