Nainital Vlog: मॉल रोड की सैर, झील के किनारे शॉपिंग, नैनीताल में ये चीजें करना न भूलें

हर हिल स्टेशन की एक मॉल रोड होती है और नैनीताल भी इससे अलग नहीं है. इस व्लॉग में हम आपको ले चलेंगे नैनीताल की मशहूर मॉल रोड पर, जो एक तरफ खूबसूरत झील और दूसरी तरफ रंग-बिरंगी दुकानों से सजी हुई है. पहाड़ों से घिरी ये झील इस जगह की शांति और सुंदरता को और भी खास बना देती है. मॉल रोड पर शॉपिंग के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, खासतौर पर यहां की कैंडल्स और ब्रास से बने सामान काफी फेमस हैं. इन्हें आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. साथ ही, खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां की हॉट चॉकलेट और कॉफी का स्वाद ऐसा है कि आप उसे भूल नहीं पाएंगे. देखें वीडियो…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ype4ERg