Nafisa Ali Bald Look: 68 साल की एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, कभी 21 साल बड़े धर्मेंद्र संग किया था रोमांस

Nafisa Ali Bald Look: 68 साल की एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, कभी 21 साल बड़े धर्मेंद्र संग किया था रोमांस

Bollywood Actress Nafisa Ali Photo Viral: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस नफीसा अली पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में रही हैं. पिछले 7 सालों से वे कैंसर की जंग लड़ रही हैं. इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसका साइड एफेक्ट्स ऐसा है कि इसकी वजह से उनके सिर के बाल भी झड़ गए हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने बाल्ड लुक की फोटो शेयर की है. कभी मिस इंडिया रहीं एक्ट्रेस नफीसा अली की ये तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.

नफीसा अली 68 साल की हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. साल 2018 में वे पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से डायग्नोस हुई थीं. हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से सर्जरी नहीं हो सकी और अब एक्ट्रेस की कीमोथेरेपी चल रही है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग अपने बाल्ड लुक की फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अपनी दोस्त की कंपनी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- पॉजिटिव पावर, अपनी बेस्ट फ्रेंड Gaby के साथ.

View this post on Instagram

A post shared by Nafisa Ali Sodhi (@nafisaalisodhi)

फैंस भी कर रहे नफीसा की फोटोज पर रिएक्ट

एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- आप एक फाइटर हैं. आपको मेरी वजह से ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता. एक अन्य शख्स ने लिखा- ये तो बस कुछ समय का संघर्ष है. एक अन्य शख्स ने लिखा- आपको ढेर सारा प्यार, आप जल्दि स्वस्थ हो जाएं. नफीसा को इस मुश्किल वक्त में फैंस और परिवार का समर्थन मिल रहा है.

धर्मेंद्र संग किया था रोमांस

नफीसा अली की बात करें तो एक्ट्रेस काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 1979 में जुनून फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वे क्षत्रीय, मेजर साब, आतंक, बेवफा, लाइफ इन अ मेट्रो, गुजारिश, यमला पगला दीवाना और ऊंचाई जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2007 में आई अनुराग बसु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में धर्मेंद्र संग रोमांस किया था. इन दोनों ही स्टार्स की जोड़ी को पसंद किया गया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZOFDkgI