Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में दलित लड़की से गैंगरेप, मेला देखकर लौट रही थी; 4 युवकों ने की हैवानियत
बिहार के मुजफ्फरपुर में मेला देख कर लौट रही दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म.का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ चार युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. मेला देखने के दौरान किशोरी भीड़ में बिछड़ गई थी. बेहोस की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. मामला करजा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में मेला देखकर लौट रही 13 वर्षीय एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. किशोरी अपनी मां के साथ मेला देखकर गुरुवार को लौट रही थी. भीड़ में वे मां से बिछड़ गई. इसी दौरान पीछे से एक युवक ने उसे पकड़ लिया. सड़क किनारे बगीचे में ले गए. दुपट्टा से मुह बांध दिया और फिर बारी-बारी से पांच युवकों ने दुष्कर्म किया. युवती चिल्लाती, चीखती रही और दरिंदों से रहम की भीख मांगती रही, लेकिन हैवानों उसकी एक नहीं सुनी. वहीं आरोपी बेहोशी की हालत में किशोरी को छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह किशोरी खून से लथपथ हालत में सुबह घर पहुंची और परिजनों की जानकारी दी.
पुलिस ने दो किया अरेस्ट
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन की. मौके से पीड़िता के कपड़े भी जब्त किए. पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर किशोरी के निशानदेही पर गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच कराया गया .पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी को मेला लेकर गए थे. बेटी मेला में खाने का सामान खरीदने लगी, इसी दौरान वह बिछड़ गई. घर आ रही बेटी का दुपट्टा छीनकर मुह बांधकर गलत काम किया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. जब बेहोस हो गई तो सभी फरार हो गए. रात में बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिली.
आरोपियों को सजा देने की मांग की
वहीं कांग्रेस नेता आदित्य पासवान ने बताया कि दलित किशोरी के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. बच्ची डरी और घबराई हुई है. मल्लाह समाज के लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. खून से लथपथ घर पहुची थी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पहुंची तो डॉक्टर ने कल जांच करने की बात कहकर लौटा दिया.
करजा थाना अध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म किया गया है. वारदात में चार लोग के शामिल होने के बात सामने आई है. दो की गिरफ्तारी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ut4cAH
Leave a Reply