पुलिस ने नेपाली मूल की एक महिला को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाली भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करके ओमान जाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहार थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला पिछले हफ़्ते मस्कट जाने वाली उड़ान में सवार होने के लिए शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन काउंटर पर पहुंची थी।
अधिकारी के अनुसार उसने अपना नाम काजल बताया और अपना भारतीय पासपोर्ट दिखाया, जिसमें उसका जन्म स्थान नोहरा, हिमाचल प्रदेश दर्शाया गया था।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, उसकी शक्ल-सूरत नेपाली लग रही थी, जिससे संदेह पैदा हुआ। उसे आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया, जहां विस्तृत पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भारतीय नहीं बल्कि एक नेपाली नागरिक है।
उन्होंने बताया कि बाद में महिला ने अपना असली नाम काजल लामा बताया और कहा कि वह नेपाल के परसा जिले की रहने वाली है।
उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता सालों पहले नेपाल से हिमाचल प्रदेश आकर बस गए थे और इसी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करके उसने हिमाचल के एक फर्ज़ी पते पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक प्रमाणपत्र हासिल कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि इन फर्ज़ी दस्तावेज़ों के जरिए उसने शिमला पासपोर्ट कार्यालय से भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया।
उन्होंने बताया कि आव्रजन अधिकारी की शिकायत के आधार पर महिला को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिकारियों को गुमराह करने, जाली दस्तावेज बनाने और अवैध यात्रा का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/Ao37lBg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply