DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

MPL-9 में जनकपुर ने वैशाली को 128 रनों से हराया:अखिल ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने, वैशाली 90 रन पर ऑल आउट

मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में आयोजित मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL) सीजन-9 के छठे मुकाबले में JPF जनकपुर (नेपाल) ने वैशाली की टीम को 128 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। यह मुकाबला आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेला गया। बल्लेबाजों ने किया टॉस के फैसले को गलत साबित टॉस जीतकर वैशाली ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन जनकपुर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फैसले को गलत साबित कर दिया।अखिल ठाकुर ने 60 रन, रेहान खान ने 58 रन और मयन यादव ने 49 रनों की आक्रामक पारी खेली। 20 ओवर में 218 रन का विशाल स्कोर इन शानदार पारियों की बदौलत JPF जनकपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाए। वैशाली की ओर से विकास ने 3 विकेट झटके, जबकि विशाल, सौरव और राजेश को 1-1 विकेट मिला। 219 रनों के लक्ष्य में वैशाली बिखरी लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली की टीम जनकपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 13.3 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई।अमृतांशु ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। जनकपुर के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जनकपुर की ओर से अखिल ठाकुर और मयन यादव ने 3-3 विकेट लिए। क्रिस को 2 विकेट मिले, जबकि शुभ झा ने 1 विकेट लेकर जीत पर मुहर लगाई। अखिल ठाकुर बने मैन ऑफ द मैच ऑलराउंड प्रदर्शन (60 रन और 3 विकेट) के लिए अखिल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश रौशन, समाजसेवी बलिराम राउत, जितेंद्र भंडारी और MPL आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। अगला मुकाबला शनिवार को इस जीत के साथ JPF जनकपुर (नेपाल) ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला शनिवार को एसएसबी बटालियन जयनगर और लहेरियासराय (दरभंगा) के बीच खेला जाएगा।


https://ift.tt/Zhn5gou

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *