MP Crime News: बच्चों के इलाज को खेत मालिक से 500 लिए उधार, पति पी गया शराब; पत्नी ने हंसिए से काट दिया गला
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. सिराली थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने पति की हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना का खुलासा तब हुआ, जब खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. आरोपी महिला सेवंतीबाई ने पूछताछ में बताया कि उसके बच्चे बीमार थे, जिनके इलाज के लिए उसने सोमवार को खेत मालिक से 500 रुपए उधार लिए थे, लेकिन पति ने वह पैसा इलाज में खर्च करने की बजाय शराब पर उड़ा दिया. नशे में धुत होकर उसने रातभर पत्नी से झगड़ा किया और मारपीट भी की. सेवंतीबाई ने बताया कि लगातार हिंसा और गरीबी से परेशान होकर उसने ठान लिया कि अब वह बच्चों को इस माहौल में नहीं रखेगी.
हंसिए से गले पर वार किया
रात करीब चार बजे जब उसका पति सो गया, तब उसने हंसिए से गले पर वार कर दिया. एक ही वार में गला कट जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को घर के पास खेत में जाकर फेंक दिया. सुबह होने पर पड़ोसियों को यह कहकर बस पकड़ ली कि उसका पति कहीं चला गया है और वह सिराली अपने मायके जा रही है. अगली सुबह करीब 11 बजे खेत मालिक का बेटा अमरूद तोड़ने गया, तभी उसे धान की फसल के बीच उल्टा पड़ा शव दिखाई दिया. गले पर दो धारदार घाव थे, जिनमें से एक इतना गहरा था कि सांस की नली कट गई थी. सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.
चार बच्चों के साथ मकान में छिपी मिली महिला
जब जांच टीम घर पहुंची तो वहां की स्थिति ने पुलिस का शक पक्का कर दिया. पूरा घर साफ-सुथरा था, फर्श गीला था और उस पर पैरों के निशान दिखाई दे रहे थे. दीवारों और कोनों से खून के हल्के निशान भी मिले. यह साफ हो गया कि हत्या घर में ही हुई थी और बाद में शव को खेत में ले जाकर फेंका गया. पुलिस ने जांच के आधार पर महिला की तलाश शुरू की और सिराली के नीमढाना गांव में उसके मायके पहुंची. वहां वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में छिपी मिली. पुलिस को देखते ही वह रोने लगी और अपना अपराध कबूल कर लिया.
पति की प्रताड़ना ने जीवन नर्क बना दिया
गुरुवार को पुलिस ने सेवंतीबाई को हिरासत में लेकर नर्मदापुरम थाने पहुंचाया. पूछताछ के दौरान वह बार-बार यही कहती रही कि पति की प्रताड़ना से उसका जीवन नर्क बन गया था और उसने बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया. महिला के साथ उसका दो महीने का बच्चा भी थाने में मौजूद था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/84KN0Ea
Leave a Reply