MP Clash Breaking News: बैतूल में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद तनाव

बैतूल जिले के मुलताई में एक आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, यह विवाद दो बाइकों की टक्कर से शुरू हुआ, जिसके बाद हिंसक झड़प और मारपीट हुई. विशेष समुदाय के युवकों पर आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट का आरोप है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कलेक्टर और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. हालांकि, क्षेत्र में अभी भी तनाव बरकरार है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IXkKJGE