जम्मू-कश्मीर में आज बर्फबारी हो सकती है। पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में भी टेंपरेचर 1 डिग्री से कम रहा। उधर उत्तराखंड के 3 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा, बद्रीनाथ में टेंपरेचर माइनस 11°C पहुंच गया। मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। उत्तर से बर्फीली हवाओं की वजह से शीतलहर का असर है। शनिवार-रविवार की रात में भोपाल में पारा 7 डिग्री रहा। 14 दिन बाद प्रदेश में शीतलहर यानी, कोल्ड वेव का असर है। वहीं राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। कमजोर सिस्टम के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर समेत कुछ जिलों में हल्के बादल छाए, हालांकि इससे बारिश नहीं हुई। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
https://ift.tt/g4tTIuK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply