MP पुलिस के इस सिपाही को सैल्यूट! 10 सेकंड में आ जाती ट्रेन, सुसाइड कर रही महिला को बचा लिया

MP पुलिस के इस सिपाही को सैल्यूट! 10 सेकंड में आ जाती ट्रेन, सुसाइड कर रही महिला को बचा लिया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला का आत्महत्या की कोशिश करने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में महिला ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कूदने की कोशिश करते दिखाई दे रही है, लेकिन मौत से महज 10 सेकंड पहले स्टेशन पर मौजूद GRP जवान और वहां मौजूद लोगों ने महिला की जान बचा ली. बुजुर्ग महिला अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र की रहने है. वह अपने पति और बेटों की मौत से दुखी थी और पिछले कुछ समय से अकेले ही रह रही थी. यही वजह है कि वह आत्महत्या करने मुंगावली से शिवपुरी पहुंची थी.

हेड कांस्टेबल ने बचाई जान

जानकारी में सामने आया कि शिवपुरी के जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जसवंत यादव थाने पर बैठकर अपना काम कर रहा था. हेड कांस्टेबल को चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इस पर वह बाहर निकला और देखा कि एक महिला मालगाड़ी के आने से पहले पटरियों पर खड़ी थी. सामने से ट्रेन स्पीड में आ रही थी. हेड कांस्टेबल ने जान की परवाह किए बिना तत्परता दिखाते हुए पटरियों पर कूद कर बुजुर्ग महिला की जान बचा ली. इस दौरान रेलवे के ट्रॉली मैन दिनेश गौतम ने भी हेड कांस्टेबल का सहयोग किया.

महिला को घर वापस भेजा गया

बुजुर्ग महिला से पूछताछ करने एवं बैग चेक करने के दौरान उसका आधार कार्ड मिला, जिसमें महिला का नाम सरजू बाई (65) पति स्वर्गीय भगवान सिंह राजपूत, निवासी तालाब रोड वार्ड क्रमांक-5 मुंगावली था. महिला ने बताया कि वह मुंगावली में अकेली रहती है. घर पर ताला लगाकर आई है. चाबी उसके पास ही है. वहीं पार्षद बाबूलाल की मौजूदगी में महिला को सुरक्षित उसके घर मुंगावली भेज दिया गया.

पति और बेटों की मौत से दुखी थी महिला

बताया गया है कि बुजुर्ग महिला के बेटे और पति की मौत हो गई थी. इस वजह से वह दुखी रहने लगी थी और अपने जीवन से तंग आकर उसने खुद को मौत को गले लगाना बेहतर समझा. वह अशोकनगर के मुंगावली से चलकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Jpo7KR