Mona Singh Birthday: 18 महीनों तक दुनिया से छिपाई असली पहचान, जानें क्यों घर छोड़कर होटल में रहने लगी थीं टीवी की ‘जस्सी’
छोटे पर्दे की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो शो खत्म होने के बाद भी लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना लेते हैं. उन्हीं में से एक किरदार था 'जस्सी'. आज, 'जस्सी' का यानी मोना सिंह का जन्मदिन है. मोना सिंह ने जब 'जस्सी जैसी कोई नहीं' सीरियल से डेब्यू किया था, तब हर कोई जानना चाहता था कि ये साधारण सी दिखने वाली, मोटे चश्मे और ब्रेसेज वाली लड़की आखिर कौन है.
मोना सिंह के इस किरदार ने सुंदरता की परिभाषा बदलकर रख दी थी. लगभग 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के शुरू होने के बाद लगभग डेढ़ साल तक कोई नहीं जानता था कि ये किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिखती कैसे हैं. क्योंकि इस किरदार की मिस्ट्री बनाए रखने के लिए चैनल ने मोना सिंह को 18 महीने तक अपनी असली पहचान दुनिया से छिपाने पर मजबूर कर दिया.
मोना सिंह ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि जब 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की शूटिंग शुरू हुई, तब मेकर्स ने उनकी असली पहचान को एक बड़ा रहस्य बनाकर रखने का फैसला किया था. ये कॉन्ट्रैक्ट इतना सख्त था कि मोना को ये बताने की भी इजाजत नहीं थी कि वो रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं या उनका असली नाम क्या है.
मोना सिंह के सीरियल के उनके सह-कलाकारों को भी ये पता नहीं था कि जस्सी यानी जसमीत वालिया के मेकअप और लुक के बिना मोना सिंह कैसी दिखती हैं. ये सोनी टीवी की एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी थी, जिसने शो की टीआरपी को आसमान पर पहुंचा दिया था.
मोना सिंह ने खुलासा किया कि उस दौर में प्रेस और मीडिया ने चैनल को चुनौती दे दी थी कि वे किसी भी कीमत पर 'जस्सी' का असली चेहरा, उनका पता और नाम दुनिया के सामने लाएंगे. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, चैनल ने मोना सिंह की सुरक्षा को इतना पुख्ता कर दिया कि उन्हें अपने घर में भी रहने की अनुमति नहीं थी. वो अपना घर छोड़कर एक होटल में रहती थीं.
मेकर्स उन्हें सेट से सीधे होटल ले जाते और फिर सेट पर लाते थे. 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में अपने किरदार जसमीत वालिया के लिए मोना सिंह न वैक्सिंग करती थीं, न थ्रेडिंग, आइब्रो या ब्लीचिंग. जस्सी के लुक को बनाए रखने के लिए, मेकर्स उनके चेहरे पर नकली बाल तक चिपकाते थे, ताकि वो बिल्कुल भी ग्लैमरस न लगें. लेकिन उनकी ये मेहनत रंग लाई और ये सीरियल उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2nPhtMI
Leave a Reply