Mohammed Siraj: किसी की बातों में मत आना… टीम इंडिया में आते ही धोनी से मिली थी बड़ी सीख, मोहम्मद सिराज का खुलासा
Mohammed Siraj on MS Dhoni: मोहम्मद सिराज ने धोनी से मिली बड़ी सीख के बारे में बताया. उन्होंने इस बारे में जिक्र द इंडियन एक्सप्रेस के द आइडिया एक्सचेंज में किया. सिराज से IPL के दौरान हुए ट्रोल को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि उस वक्त आपने जिस तरह से ट्रोलर्स को हैंडल किया वो हुनर आपमें कैसे आया? सिराज ने इसी के जवाब में महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया और कहा कि उन्होंने जब टीम इंडिया को जॉइन किया था, तभी उन्हें उस बारे में माही भाई से सीख मिल गई थी.
टीम इंडिया से जुड़ने पर धोनी ने कहा था
मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल डेब्यू साल 2017 में हुआ था. उन्होंने T20 इंटरनेशनल से अपना करियर शुरू किया था. सिराज का डेब्यू भले ही धोनी की कप्तानी में नहीं हुआ हो मगर उनके मुताबिक बतौर सीनियर खिलाड़ी धोनी ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है. सिराज ने द आइडिया एक्सचेंज में बताया की टीम इंडिया से जुड़ने पर जो पहली बात धोनी ने उनसे कही थी, वो ये कि किसी की बातों में मत आना.
सिराज ने कहा कि मुझे याद है, एमएस धोनी ने मुझसे कहा था कि जब तू अच्छा करेगा तो पूरी दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी. और जब तू खराब करेगा तो यही दुनिया तुझे गाली देगी. उन्होंने बीते दिनों को यादकर कहा कि IPL के दौरान हुई बिल्कुल ट्रोलिंग बुरी थी. जब आप परफॉर्म करते हैं तो दुनिया आपको सराहती है. सिर आंखों पर बिठाती है. कहती है सिराज जैसा तो कोई है ही नहीं. लेकिन, अगले ही मैच में अगर परफॉर्मेन्स गड़बड़ाया तो फिर वही कहते है कि अरे कैसा बॉलर है यार.
सिराज के लिए अब बस टीम और फैमिली है मायने
सिराज ने कहा कि एक मैच आपको हीरो बनाती है और दूसरा जीरो. लोगों का रिएक्शन तेजी से बदलता है? जब मुझे इसका इल्म हुआ तो मैंने कहा कि मुझे भी बाहरी बातों की कोई जरूरत नहीं. इनसे फर्क नहीं पड़ता. मुझे इनसे दूर ही रहना है. मेरे लिए अब वो मायने रखता है कि मेरी टीम और फैमिली क्या सोचती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ICKo8kt
Leave a Reply