Mirzapur News: ‘दवा लेकर आती हूं’… पति से बोली महिला, फिर 6 साल की बेटी को लेकर कुएं में कूद गई; दोनों की मौत

Mirzapur News: ‘दवा लेकर आती हूं’… पति से बोली महिला, फिर 6 साल की बेटी को लेकर कुएं में कूद गई; दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने 6 वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान सरस्वती के नाम से हुई है.

मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के दिघुली गांव का है. गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के एक कुएं मां बेटी का उतराया हुआ शव दिखाई दी. कुएं में सो होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है दिघुली गांव की रहने वाली सरस्वती अपने 6 वर्षीय बेटी राधा के साथ गुरुवार के सुबह 11 बजे घर से दवा कराने के बहाने निकली हुई थी, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आई.

गांव में मजा हड़कंप

इसके बाद परिजन ने महिला और बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में उन दोनों शव घर के पास के एक कुएं में बरामद किया गया. इस दौरान गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों का शव बहर निकाला.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला सरस्वती का उसके पति के बीच विवाद चल रहा था. इसके कारण सरस्वती ने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में लालगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दिघुली गांव के कुएं में मां बेटी का उतराया हुआ शव मिला है. घर वालों ने जानकारी दी है कि एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. घर से दवा लेने के बहाने निकाल कर गई थी. कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट- जय प्रकाश सिंह/मिर्जापुर)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7HkeGo5