Mathura News: प्रेमानंद से मिलवा दूंगा… युवती को झांसे में लिया, बेहोश कर शख्स ने किया रेप: पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mathura News: प्रेमानंद से मिलवा दूंगा… युवती को झांसे में लिया, बेहोश कर शख्स ने किया रेप: पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा के प्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज के नाम को लेकर लोग अभी तक ठगी किया करते थे. लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जी हां, हाल ही में एक युवक ने प्रेमानंद महाराज का नाम इस्तेमाल कर युवती के साथ दुष्कर्म किया है.

प्रेमानंद महाराज में अति भक्ति भाव रखने वाली युवती उनके एकांतिक वार्तालाप में शामिल होना चाहती थी. जिसको लेकर स्थानीय नागरिक सुंदरम राजपूत ने 10 अगस्त को युवती के इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था. शख्स ने लिखा कि आपको महाराज जी से मिलना है तो मैं आपको मिलवा दूंगा. इस मैसेज पर युवती द्वारा रिप्लाई दिया गया और बात चलती रही. 12 सितंबर को सुंदरम राजपूत द्वारा मैसेज भेजा गया कि मुझे आपके नाम का एकांतिक वार्तालाप का टोकन मिल गया है. आप आ जाइए. आपकी मुलाकात हो जाएगी.

युवती सुबह करीब 4:00 बजे वृंदावन पहुंच गई. उसने सुंदरम राजपूत से कॉन्टैक्ट किया जिसके बाद प्रेम मंदिर के सामने सुंदर अपनी बाइक लेकर पहुंचा और उसने युवती से कहा कि इसके आगे गाड़ी नहीं जा पाएगी तो ऐसे में वह उसके साथ बाइक पर ही जाए. युवती ने हां कर दिया और उसके साथ बाइक पर बैठ गई. वह युवती को सीधे आश्रम न ले जाकर अपने ऑफिस ले गया जहां उसने युवती से कहा कि अभी समय है वह थोड़ा आराम कर ले.

कॉफी पिलाकर किया बेहोश

इस दौरान आरोपी लड़के ने युवती को कॉफी दी. कॉफी पीने के बाद युवती बेहोश हो गई. जब युवती को होश आया तो उसने देखा कि उसने कपड़े नहीं पहने है जिससे उसे अहसास हुआ कि युवक ने उसके साथ रेप किया है. इस दौरान युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें भी युवक ने क्लिक कर लीं. युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने फोटोज और वीडियोज दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और उसे आगरा के आगरा के वैभव पैलेस होटल में भी बुलाया.

युवती ने बताया कि आगरा में भी आरोपी युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती ने 26 सितंबर को 1076 पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवती की एफआईआर दर्ज नहीं. युवती ने वृंदावन पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं.

आरोपी को भेज रहे जेल

9 अक्टूबर को पुलिस द्वारा आखिरकार रिपोर्ट दर्ज की गई. वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मथुरा एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि आगरा की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें मथुरा के रहने वाले लड़के पर आरोप लगा है कि वह इंस्टाग्राम से एक दूसरे संपर्क में आए थे. युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं वृंदावन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/boiE8QN