Mata Rani Bhajan: ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…’, मां की भक्ति में डूबा मधुर भजन

Mata Rani Bhajan: ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…’, मां की भक्ति में डूबा मधुर भजन

Rani Bhajan: नवरात्रि का पावन पर्व माता रानी की भक्ति और आराधना का विशेष समय होता है. इस दौरान भक्त माता के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं और भक्ति गीत, आरती और भजन गाकर मां को प्रसन्न करते हैं. नवरात्रि के अवसर पर गाए जाने वाले भजनों में ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी… बेहद लोकप्रिय और भक्तिमय भजन है. इसे गाने और सुनने से भक्त का मन शांति, भक्ति और ऊर्जा से भर जाता है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता रानी के भजनों का पाठ करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का वास होता है.

‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…’ Mata Rani Bhajan

दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एह्मियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है
जो जैसी नीयत रखता है

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भगतो की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके शीश नवावे संसार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

जग मग जग मग जोत जगे है, तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी .

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा, गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी .

सावन महीना मैया झूला झूले, देखो रूप कंजको का धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी .

पल में भरती झोली खाली, तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी .

लख्खा को है तेरा सहारा मां, कर दे अपने सरल का बेड़ा पर भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की.. तेरे भक्तों की.. यहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z1ySHrq