Mata Rani Bhajan: अष्टमी तिथि पर सुनें माता का प्रिय भजन, भक्तों को दर्शन दे गई रे…
Mata Rani Bhajan: नवरात्रि का पावन समय मां दुर्गा की भक्ति और आराधना का विशेष पर्व है. भक्त जब सच्चे मन से मां को याद करते हैं तो मां अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और दर्शन देकर उनका जीवन धन्य कर देती हैं. इसी भावना को व्यक्त करता है यह मधुर भजन भक्तों को दर्शन दे गई रे, जो मां की महिमा और उनकी करुणा का सुंदर चित्रण करता है. इस भजन को सुनकर मन भक्तिभाव से भर जाता है और आत्मा को अद्भुत शांति प्राप्त होती है.
भक्तों को दर्शन दे गई (Bhakto Ko Darshan De Gayi Re)
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या,
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,
वैष्णो नाम बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो ने पुछा मैया धाम क्या है,
परबत त्रिकुट बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,
पीला शेर बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,
हलवा पूरी चना बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,
चोला लाल बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है
त्रिशूल चक्र बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है
भक्तो का प्यार बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या ॥
भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या,
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या ॥
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jiZPIFA
Leave a Reply