Maruti Suzuki Brezza पर बंपर डिस्काउंट! कीमत में ₹1.12 लाख तक की गिरावट
एसयूवी सेगमेंट में बाजी पलटने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की कीमत में ₹ 1.12 लाख की भारी कटौती हुई है. 22 सितंबर से लागू हुए नए जीएसटी के लागू होने के बाद, इसकी कीमत में ₹ 43,000 से ₹ 1.12 लाख तक की कटौती हुई है.
जीएसटी की कीमतों में कटौती के बाद, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा अब 8.26 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर मिल रही है, जबकि पहले इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी. इसकी टॉप-एंड कीमत 13.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से घटकर 12.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत में सबसे बड़ी कटौती इसके टॉप-एंड ZXi प्लस AT वेरिएंट पर की गई है. इस ट्रिम की कीमत में ₹ 1.12 लाख (एक्स-शोरूम) की कटौती की गई है. बेस-स्पेक LXi ट्रिम की कीमत में 43,000 रुपए की कटौती की गई है.
ब्रेज़ा केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में आती है. इस एसयूवी के सीएनजी ट्रिम्स की कीमत में वेरिएंट के बेस्ड पर ₹ 47,000 से ₹ 90,000 के बीच कटौती की गई है. एरिना रिटेल नेटवर्क के जरिए बेची जाने वाली मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है.
भारतीय एसयूवी बाजार में धीमी शुरुआत के बावजूद, मारुति सुज़ुकी ने ब्रेज़ा के ज़रिए इस सेक्टर में एक बड़ा हिस्सा हासिल कर लिया, और बाद में फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों ने इसकी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाया. हाल ही में, ब्रेज़ा के साथ विक्टोरिस भी जुड़ गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/maCLGYU
Leave a Reply