Maruti Baleno का खेल बिगाड़ने आ रही हुंडई की ये नई कार! बड़ी स्क्रीन, दमदार फीचर्स और नए डिजाइन के साथ
हुंडई i20 को भारत में पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था. 2014 और 2020 में इसे कई फेसलिफ्ट और जेनरेशनल अपग्रेड मिले. इस हैचबैक को हमेशा से ही इसकी शानदार स्टाइलिंग, प्रीमियम केबिन और कई पावरट्रेन ऑप्शन के लिए सराहा गया है. हालांकि छोटी कार सेगमेंट में बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है, इसलिए हुंडई का टारगेट है कि नए जेनरेशनल अपग्रेड के साथ i20 के मार्केट परफॉर्मेंस को फिर से पटरी पर लाना है. चौथी जनरेशन की हुंडई i20 अभी अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है और इसे हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर चलाते हुए देखा गया है.
2026 Hyundai i20 लुक
2026 हुंडई i20 अपने मेन स्टाइल को बरकरार रखेगी, लेकिन ब्रांड की नई डिजाइन को अपनाएगी. इसमें पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स हो सकते हैं. इस हैचबैक लाइनअप में नए कलर ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है.
2026 Hyundai i20 इंटीरियर
नई i20 के इंटीरियर में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड और 10.2 इंच के डुअल TFT क्लस्टर होने की उम्मीद है. इसकी कीमत बढ़ाने के लिए, हुंडई इस हैचबैक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स भी दे सकती है.
2026 Hyundai i20 इंजन
इंजन की बात करें तो 2026 हुंडई i20 में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. मौजूदा मॉडल की तरह, नेक्स्ट जनरेशन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन और कई गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे. परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड i20 N लाइन वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी जारी रहेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
2026 Hyundai i20 कीमत
नई हुंडई i20 की कीमत में मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 6.87 लाख रुपए से 10.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत हो सकती है. इस कार का सीधा मुकाबला मारुति बलेनो से होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5lD29VL
Leave a Reply