Man Died Inside Train: ट्रेन में अचानक चढ़ी इतनी भीड़, युवक का घुटने लगा दम, थोड़ी ही देर में मौत
दिवाली की छुट्टी मनाने एक शख्स गुजरात से गोरखपुर के लिए ट्रेन से निकला. फेस्टिव सीजन होने के कारण ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी. शख्स का भीड़ में दम घुटने लगा. तबीयत इतनी खराब हुई कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान पडरौना के धरमपुर निवासी ज्ञानेंद्र गोंड के रूप में हुई. वो महज 32 साल का था. गुजरात में मजदूरी का काम करता था. वो दिवाली पर घर जाने के लिए निकला था. जीआरपी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर के मुताबिक, दम घुटने से मौत का दावा मृतक के परिजनों का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था. असल कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.
मृतक के भाई के पीयूष के मुताबिक- ज्ञानेंद्र वडोदरा में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. दिवाली का त्योहार घर पर मनाने के लिए शनिवार को वह साथी मिंटू और श्रीप्रसाद के साथ वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच से आ रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ होने के वजह से ज्ञानेंद्र को उलझन हो रही थी. रविवार शाम को ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची. वहां काफी यात्री चढ़े. इस दौरान कोच में पैर रखने तक की जगह तक नहीं बची. ज्ञानेंद्र की हालत बिगड़ गई.
मौके पर पहुंची जीआरपी ज्ञानेंद्र को उतारकर लोको अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में भीड़ होने के कारण दम घुटने से ज्ञानेंद्र की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए.ट
38 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
वहीं दूसरी तरफ, दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. इसमें कुछ ट्रेनें पहले से चल रही हैं जिनके फेरे बढ़ा दिए गए हैं. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं. सीट रिजर्व कराकर सफर को आसान बना सकते हैं.
आनंद विहार से 18 ट्रेन चलेंगी
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर 18 ट्रेनें जबकि मुंबई के लिए आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी, हसनपुर के लिए भी ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते जाएंगी.
इन ट्रेनों में सीटें पूरी फुल
नियमित रूप से चलने वाली गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट, पूर्वांचल आदि ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प बन सकती हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे ने 122 स्पेशल ट्रेनें चलाईं
एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में दशहरा से छठ तक त्योहार को देखते हुए कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते भी चलाई गई हैं. इन ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराकर यात्री सफर के लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
गोरखपुर होकर चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें
- गोरखपुर-रांची स्पेशल 19 अक्तूबर से दो नवंबर तक
- रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्तूबर से एक नवंबर तक
- मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक
- अंबाला कैंट-मऊ साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक
- छपरा-अमृतसर साप्ताहिक छह अक्तूबर से एक दिसंबर तक
- अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक
- गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक नौ अक्तूबर से पांच नवंबर तक
- डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक आठ अक्तूबर से पांच नवंबर तक
- गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक 11 अक्तूबर से 29 नवंबर तक
- नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक
- गोरखपुर-सीएसटी प्रतिदिन छह अक्तूबर से दो दिसंबर तक
- सीएसटी-गोरखपुर प्रतिदिन छह अक्तूबर से 30 नवंबर तक
- गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक
- जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक
- आनंद विहार-सीतामढ़ी प्रति दिन पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक
- सीतामढ़ी-आनंद विहार प्रति दिन पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DCUao1f
Leave a Reply