Mahabharat Returns: 37 साल बाद लौट रहा महाभारत, OTT से टीवी तक मचाएगा धूम, नए अवतार में दे रहा दस्तक
Mahabharat Returns: 80 के दशक के आखिरी में पूरे भारत को जिन दो धारावाहिकों ने मंत्रमुग्ध करते हुए अपना दीवाना बना लिया था उनका नाम है ‘रामायण’ और ‘महाभारत’. ये दोनों ही धारावाहिक आज सालों बाद भी काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें से अब महाभारत टीवी पर 37 साल बाद वापसी कर रहा है. हालांकि नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए इसे नए अवतार में पेश किया जा रहा है. दर्शक अब एआई बेस्ड महाभारत देख पाएंगे. इसकी घोषणा 10 अक्टूबर को कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने की है.
भारत की नई और युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता, संस्कृति और जड़ों से जुडी रहें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके, इसके लिए कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने बड़ी पहल की है. भारत के सबसे प्रसिद्ध महाकाव्य महाभारत को एआई रूप में पेश करने के लिए काफी कड़े प्रयास किए गए हैं. महाभारत के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं और ये भी ऐलान कर दिया गया है कि ओटीटी और टीवी पर दर्शक इसे कब से देख पाएंगे?
पहले OTT पर धूम मचाएगा ‘महाभारत’
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने जानकारी दी है कि महाभारत को टीवी से पहले ओटीटी पर दिखाया जाएगा. दर्शक ओटीटी पर इसका लुत्फ प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ (WAVES) पर उठा सकते हैं, जो प्रसार भारती का ऑफिशियल ओटीटी प्लेटफॉर्म है. वेव्स पर इसकी शुरुआत दिवाली के बाद 25 अक्टूबर 2025 से होगी.
प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने इस मौके पर कहा, “प्रसार भारती हमेशा से नेशनल और कल्चरल महत्व की कहानियों को हर भारतीय घर तक पहुंचता रहा है. लॉकडाउन के दौरान मूल महाभारत के दोबारा टेलीकास्ट ने हमें याद दिलाया कि ये कथाएं परिवारों और पीढ़ियों को कितनी गहराई से एक साथ जोड़ती हैं. इस एआई बेस्ड महाभारत में भागीदारी दर्शकों को भारत के सबसे महान महाकाव्यों में से एक का नए सिरे से एक्सपीरियंस करने का मौका प्रदान कर रही है.”
टीवी पर इस दिन होगी शुरुआत
ओटीटी पर स्ट्रीम होने के एक हफ्ते बाद ही एआई बेस्ड महाभारत की शुरुआत 2 नवंबर 2025 से टीवी पर होगी. दर्शक घर बैठे-बैठे टीवी पर इसका लुत्फ हर रविवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन पर ले पाएंगे. कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक विजय सुब्रमण्यम ने महाभारत को नए अवतार में पेश करने पर कहा- ”ये भक्ति और प्रगति के साथ मिलकर कुछ ऐसा रचने के बारे में है जो परंपरा में गहराई से निहित हो और साहसपूर्वक दूरदर्शी हो.”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XSeWb4g
Leave a Reply