Lucknow News: लोग चिल्लाते रहे, सामान भी नहीं निकालने दिया… सहारा शहर को LDA ने किया सील
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज नगर निगम में सहारा शहर को सील कर दिया है. आज बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम सहारा शहर पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान सहारा के कुछ कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया. उनका आरोप है कि उनमें से कुछ का सामान अदंर है, जिसे निकालने का मौका तक नहीं मिला.
लखनऊ के सहारा शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंची. दरअसल आज सुबह करीब 11 बजे ही नगर निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी थी. यह कार्रवाई शाम 5 बजे तक चली.
वहीं सहारा सिटी के अधिकारियों ने नगर निगम की कार्रवाई को शक्ति का गलत इस्तेमाल करार दिया है. नगर निगम द्वारा 170 एकड़ की संपत्ति पर कब्जे को अवैध करार दिया गया है.
170 एकड़ में बना सहारा शहर
दरअसल, पूरा सहारा शहर करीब 170 एकड़ में बना है, जिसमें 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट है और 130 एकड़ आवासीय और कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए दिया गया था. इसमें सहारा शहर के अंदर 70 एकड़ जमीन एलडीए पहले ले चुका है, जिसे उसने ग्रीन बेल्ट के लिए लीज पर दी थी.
पूरा सहारा शहर 170 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. इसको 1994 में 30 साल के लिए लीज पर दिया गया था. इसमें सहारा समूह को जमीन पर आवासीय योजना और ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के लिए 5 साल दिए गए थे.
क्यों हुआ एक्शन?
1995 में आवासीय योजना के संबंध में सहारा शहर को नोटिस दिया गया था और यह नोटिस काम ठीक से न होने के कारण दिया गया था. तब यह पूछा भी गया था कि ऐसे में क्यों ना लीज निरस्त कर दिया जाए, पर उसके बावजूद सहारा शहर की तरफ से कोई सही जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद सहारा शहर को लेकर नगर निगम के साथ कानूनी विवाद चल रहा था. अब जब 2024 में 30 साल के बाद लीज समाप्त हो गया है और उसका नवीनीकरण नहीं हुआ. उसके बाद यह एक्शन लिया जा रहा है.
सहारा शहर को लेकर नगर निगम के साथ कानूनी विवाद चल रहा था. जब 2024 में 30 साल के बाद लीज समाप्त हो गया है और उसका नवीनीकरण भी नहीं कराया गाय है. इन सबके बाद नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और एक्शन लिया जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tAYUH67
Leave a Reply