Linkedin के CEO क्यों बोले…अब Degree की कोई ज़रूरत नहीं ?

क्या आप जानते हैं कि नौकरी के लिए कॉलेज डिग्री की आवश्यकता अब उतनी नहीं रही? लिंक्डइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रयान रोलांस्की ने सैन फ्रांसिस्को में एक चैट सेशन के दौरान यह महत्वपूर्ण बात कही है. उनके अनुसार, अब डिग्री से कहीं अधिक आपकी टेक्नोलॉजी को अपनाने की क्षमता, जिज्ञासा और सीखने की ललक मायने रखती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से नौकरी की दुनिया को बदल रहा है. कंपनियां अब पुराने तरीकों से नहीं, बल्कि नए कौशल के आधार पर प्रतिभा का मूल्यांकन कर रही हैं. रोलांस्की का मानना है कि भविष्य उन लोगों का है जो अनुकूलशील हैं, आगे की सोचते हैं और नए टूल्स को अपनाने के लिए तैयार रहते हैं. उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि अब सिर्फ प्रतिष्ठित संस्थानों की डिग्री नौकरी की गारंटी नहीं है. AI ने गेम को पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे कौशल आधारित मूल्यांकन का दौर शुरू हो गया है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4M0vQkC