Leh Protests: लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेह से बड़ी खबर आ रही है जहां सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. यह घटना लेह में हुई हालिया हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोनम वांगचुक पिछले कुछ समय से अनशन पर थे, जिसके बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और हिंसा भी भड़क उठी थी.टीवी9 भारतवर्ष के संवाददाता मेराज के अनुसार, हालांकि पुलिस द्वारा सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, सूत्रों का दावा है कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uktKTDX