Kolkata Durga Puja: पहलगाम हमला, चीखें और फिर बदला… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाता ये दुर्गा पूजा पंडाल- Photos
कोलकाता में सबसे बड़ी दुर्गा पूजा पंडालों में से एक संतोष मित्रा स्क्वायर ने पंडाल को “ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बनाया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए क्रूर आतंकवादी हमले को यहां पर एआई वीडियो के जरिए लोगों को दिखाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को खुद इस पंडाल में पहुंचे और दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
इस पंडाल में अगर आप दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको पहलगाम हमले की यादें ताजा हो जाएंगी. यहां पर एआई की मदद से 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की वीडियो दिखाईं देंगी जिनमें अलग-अलग दृश्यों को बनाया गया है. हमले से पहले पहलगाम में कई लोग दिखाए गए हैं जो कि छुट्टियां मनाने या वादियों का लुत्फ लेने के लिए वहां पहुंचे थे. वीडियो में शुरुआत में लोग खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें बहुत इनोशनल डायलॉग्स भी जोड़े गए हैं. वीडियो में कई राज्यों के टूरिस्ट जिनमें बंगाली भी शामिल हैं पहलगाम में घूमते हुए दिखाए गए हैं.
इस एआई जनरेटेड वीडियो में हंसी-खुशी के माहौल में पहलगाम में घूम रहे टूरिस्ट्स वाले इस सीन में अचानक से आतंकियों की एंट्री हो जाती है. आतंकी अंधाधुंध लोगों पर गोलीबारी करना शुरू कर देते हैं. सभी लोग जान बचाने के लिए भागते हैं और चीख-पुकार मच जाती है. उस नवविवाहिता को भी इस वीडियो में दिखाया गया है जिसमें अपने पति को पहलगाम में खो दिया था. यहां पर आतंकवादी लोगों से कहते हैं कि 'जाओ और मोदी को बताओ.'
इस वीडियो में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री होती है और उनकी आंखें नम दिखाई जाती हैं. इसके बाद वह सिंदूर की रक्षा का दृढ़ संदेश देते हैं. वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए सुने जा सकते हैं 'देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर प्रहार करने का दुस्साहस किया है, अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाए.' इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की कुछ झलकियां दिखाई जाती हैं जिसमें पीओके और पाकिस्तान में बने आतंकी संगठनों को निशाना बनाया जाता है और नष्ट कर दिया जाता है. यह AI वीडियो करीब 3 मिनट का है और इसका अंत 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ होता है.
बता दें कि बीजेपी पार्षद सजल घोष संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा की शुरुआत करने वालों में से एक है. यह पूजा मंडप सियालदह स्टेशन से कुछ ही मिनट की पैदल दूरी पर है. हर साल यहां इस दुर्गा पूजा पंडाल में हजारों-लाखों भक्त आते हैं. बता दें कि 2023 में इस पूजा पंडाल की थीम अयोध्या के राम मंदिर पर थी. पूरे पंडाल को राम मंदिर की तरह बनाया गया था. 2023 में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मंडप का उद्घाटन किया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FUPSeRt
Leave a Reply