Khans Together: शाहरुख-सलमान और आमिर खान आ रहे साथ, 5 दिन बाद 3000KM दूर क्या होने वाला है?

Khans Together: शाहरुख-सलमान और आमिर खान आ रहे साथ, 5 दिन बाद 3000KM दूर क्या होने वाला है?

Shah Rukh, Salman And Aamir Khan: बाकी सभी एक्टर्स एक तरफ और तीनों खान्स की पॉपुलैरिटी एक तरफ… कभी सोचा है तीनों के फैन्स मिल जाए, तो फिर पूरा बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा. यूं तो तीनों को एक साथ देखने का सबको इंतजार रहता है. इस बार तो कई मौके भी सामने आए. कभी ईद पर मिलते दिखे, तो कभी किसी के बच्चों के प्रीमियर में. तो आर्यन खान ने भी अपनी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से फैन्स को खुश कर दिया. जिसमें तीनों ही खान्स ने कुछ देर के लिए काम किया है. फिल्म का तो अभी पता नहीं, पर 5 दिन बाद 3000 किलोमीटर दूर बड़ा धमाका होने वाला है. क्योंकि शाहरुख, सलमान और आमिर खान साथ-साथ आ रहे हैं.

जी हां, यह कोई फिल्म नहीं है. बल्कि एक इवेंट में शाहरुख, सलमान और आमिर खान को पहुंचना है. जिसकी जानकारी Turki Alalshikh ने ट्विटर अकाउंट से दी है. वो सऊदी अरब में जरनल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमेन हैं. उन्होंने तीनों खान्स की एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही फैन्स को क्या बताया, जानिए.

तीनों खान्स आ रहे साथ, पर क्या होगा?

दरअसल Turki Alalshikh ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- सिनेमा स्टार्स एक जगह पर. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ आ रहे हैं. जो कि जॉय फोरम 2025 के डायलॉग सेशन में स्पीकर होंगे. तीनों की तस्वीर के साथ पोस्टर भी शेयर किया गया है. साथ ही 17 अक्टूबर को यह प्रोग्राम सऊदी अरब में होने वाला है. इस JOY FORUM में हिस्सा लेने के लिए लोग जा सकते हैं. हालांकि, पहले इसकी ऑफिशियल साइट पर रजिस्टर करना होगा. दरअसल यह एक ग्लोबल इवेंट है.

पर यह कोई पहली बार नहीं है, जब खान्स उस एडिशन का हिस्सा बन रहे हों. शाहरुख खान ने साल 2019 वाले एडिशन में भी हिस्सा लिया था. जहां से किंग खान की Jackie Chan और Jean-Claude Van Damme के साथ सेल्फी वायरल हो गई थी. इस बार भी तीनों खान्स के अलावा कुछ ग्लोबल गेस्ट यहां सऊदी अरब पहुंचेंगे. जिसमें Jimmy Donaldson (मिस्टर बिस्ट) भी शामिल हैं.

शाहरुख, सलमान और आमिर हैं बिजी

शाहरुख खान ने हाल ही में किंग का पोलैंड वाला शेड्यूल कंप्लीट किया है. जिसके बाद जल्द ही दूसरा काम शुरू करेंगे. वहीं दूसरी ओर सलमान खान हैं. जो बैटल ऑफ गलवान के साथ ही बिग बॉस 19 भी होस्ट कर रहे हैं. साथ ही आमिर खान भी हैं. जो अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं, जिस पर जल्द ही काम शुरू करना है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XnfsEga