DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Khaleda Zia Funeral | खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज, पति के बगल में पत्नी को दफनाया जाएगा, एस जयशंकर भी होंगे शामिल | All About News

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे की नमाज बुधवार अपराह्न दो बजे होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने मंगलवार को बताया था कि जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उनका ताबूत संसद के ‘साउथ प्लाजा’ के बजाय मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर दफन किया जाएगा। ‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार, मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा ने मंगलवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर जारी बयान में बताया कि जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करीब दो बजे मानिक मियां एवेन्यू पर होगी।
 
बयान में कहा गया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संसद के अंदरूनी प्रांगण, उसके बाहरी परिसर और मानिक मियां एवेन्यू में की जाएंगी। नमाज के बाद खालिदा के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Conflict | ‘हमारा झगड़ा, हमारा समाधान’! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, ‘तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं’

ढाका महानगर पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई गणमान्य व्यक्ति जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए वह बुधवार को ढाका जाएंगे।

यहाँ आपको जो कुछ जानने की ज़रूरत है-

स्थानीय मीडिया के अनुसार, आसिफ नज़रुल ने बताया कि ज़िया का अंतिम संस्कार देश की संसद के साउथ प्लाज़ा और पास के मानिक मिया एवेन्यू में ज़ोहर की नमाज़ के बाद होगा। द डेली स्टार के अनुसार, अंतिम संस्कार की नमाज़ दोपहर 2:00 बजे होने वाली है और इसमें शोक मनाने वालों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
 
नज़रुल ने मंगलवार को कहा कि ज़िया को उनके पति, बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और BNP के संस्थापक ज़ियाउर रहमान के बगल में ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में ज़िया उद्यान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।
ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि रात भर ज़िया का शव एवरकेयर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा और बुधवार सुबह उनके गुलशन स्थित फ़िरोज़ा आवास पर ले जाया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ‘नाटी चिकन दावत’ से जश्न की तैयारी!

 
रिपोर्ट में BNP मीडिया सेल के सदस्य शैरुल कबीर खान के हवाले से कहा गया है, “मैडम (खालिदा) का शव रात के लिए एवरकेयर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। बुधवार सुबह, इसे उनके आवास, फ़िरोज़ा ले जाया जाएगा।”
शैरुल ने आगे कहा कि इसके बाद, ज़िया का शव जातीय संसद के साउथ प्लाज़ा ले जाया जाएगा।
 
भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका में ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
ज़िया की मृत्यु के बाद बांग्लादेश में तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन की आम छुट्टी की घोषणा की गई है। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर, मैं तीन दिन के राजकीय शोक और कल उनके नमाज़-ए-जनाज़ा (अंतिम संस्कार की प्रार्थना) के दिन एक दिन की आम छुट्टी की घोषणा करता हूं।”
 
स्थानीय मीडिया ने बताया कि तीन दिन के शोक की अवधि के दौरान, ढाका मेट्रोपॉलिटन इलाकों में कोई भी आतिशबाजी या पटाखे चलाने की अनुमति नहीं होगी। आतिशबाजी के अलावा, इन इलाकों में गैस के गुब्बारों या स्काई लैंटर्न छोड़ने की भी अनुमति नहीं होगी और खुले स्थानों पर कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
 
खालिदा जिया का मंगलवार, 30 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे एवरकेयर अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका एक महीने से ज़्यादा समय से इलाज चल रहा था।


https://ift.tt/jyiHNO0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *