Karwa Chauth Trendy Mehndi Design: ट्रेंड में है 3D-HD मेहंदी, यहां देखें करवा चौथ के लिए बेस्ट डिजाइन
आज कल 3डी और HD मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसे हर महिला खूब पसंद कर रही हैं. मार्केट में इस मेहंदी डिजाइन की खूब डिमांड है. आप करवा चौथ के लिए इस HD मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं. इसमें एक महिला बनाई गई है, जो छन्नी से चांद देखती नजर आ रही हैं. ये मेहंदी करवाचौथ के लिए एक दम बेस्ट है.
ये 3डी मेहंदी डिजाइन सबकी फेवरेट बन गई है. इसमें फूल और पत्तियों बड़ी बारीकी से बनाया जाता है और आसपास के एरिया के मेहंदी के भरा जाता है. करवा चौथ पर आप इस मेहंदी डिजाइन को भी अपनी हथेलियों पर सजावा सकती हैं.
ये मेहंदी डिजाइन एकदम अलग है. इसमें 3डी और HD दोनों का टच दिया गया है. Zigzag और पत्तियों का डिजाइन इसे बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है. रचने के बाद तो ये मेहंदी हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देगी. आप इस पर अपने पति का नाम भी लिखवा सकती हैं.
अगर शादी के बाद ये आपका पहला करवा चौथ है तो दुल्हन की तरह सजना तो बनता है. इसके लिए आप ब्राइडल मेहंदी भी लगवा सकती हैं. ब्राइडल मेहंदी में ये सबसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन है. इसमें जिगजैग पैर्टन, सर्कल और पत्तियों का डिजाइन दिया गया है.
अगर आपको दोनों हथेलियों पर एक जैसी मेहंदी डिजाइन लगानी है तो इस पैटर्न को चुन सकती हैं. इसमें 3डी और HD दोनों का टच दिया गया है. सेंटर में मंडोला आर्ट बनाई गई है और आसपास फूल और जाल का पैर्टन है. करवा चौथ के लिए ये डिजाइन काफी अच्छा रहेगा.
अगर आपको हैवी मेहंदी डिजाइन नहीं लगवाना है तो ये सिंपल डिजाइन चुनें. इस 3डी मेहंदी डिजाइन में फूलों और पत्तियों का पैर्टन दिया गया है. फ्रंट हैड पर भरी मेहंदी लगावने के बाद बैक हैंड पर इस तरह का डिजाइन लगवा सकती हैं.
मेहंदी का ये डिजाइन काफी बारीक है, जो रचने के बाद बेहद खूबसूरत लुक देता है. इसमें 3डी और HD दोनों तरह की मेहंदी पैटर्न बनाए गए हैं. बारीक गुलाब के फूल, जाल और पत्तियों का ये डिजाइन न्यूली वेड महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3WEqgZu
Leave a Reply