Karwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर लगाएं भरे हाथ मेहंदी, इन डिजाइन को करें कॉपी
मेहंदी का ये डिजाइन बेहतरीन लग रहा है. इसमें एक हाथ पर पेड़ बनाया गया है. साथ ही महिला को झुला झुलते हुए दिखाया है. साथ ही उंगलियों पर सिंपल डिजाइन डाला है. वहीं दूसरे हाथ पर पेड़ के ऊपर मोर बैठे हुए दिखाएं है. अगर आप यूनिक मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : neha_mehendi_designer )
नई नवेली दुल्हन मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक हाथ पर दुल्हन, मोर, हाथी और महल का डिजाइन बनाया है. दूसरे हाथ पर दुल्हा, कलश, भगवान गणेश का चित्र, हाथी, मोर और महल का डिजाइन डाला है. जो बेहतरीन लग रहा है. पैरों पर भी मिलता जुलती डिजाइन बनाया है. ( Credit : sudhir_mehndi_jaipur )
करवा चौथ के लिए मेंहदी का ये डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें महिला को हाथ में थाल पकड़े पूजा करते हुए दिखाया गया है. साथ ही लहंगा के लेकर श्रृंगार का डिजाइन बेहतरीन लग रहा है. साथ ही उंगलियां पर सिंपल डिजाइन बनाया है. कलाई पर करवा चौथ लिखा है और दिया बनाया गया है. ( Credit : neha_mehendi_designer )
अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक हाथ पर जाली, मोर, कमल के फूल के साथ दूसरे कई डिजाइन बनाए गए हैं. वहीं दूसरे हाथ पर भी पक्षी, महल, मोर, गाय, कमल के फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाया गया है. उंगलियों पर थ्री डी डिजाइन डाला है. ( Credit : prerna_mehandi_ )
मेहंदी का ये थ्री डी डिजाइन भी बेहतरतीन लग रहा है. इसमें दोनों हाथ पर मोर, जाली और फूल में थ्री डी डिजाइन बनाया है. साथ ही कलाई पर भी फूल, पक्षी और हाथी का डिजाइन बेहतरीन लग रहा है. आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. थ्री डी मेहंदी से रंग भी गहरा आता है. ( Credit : azaanart )
आजकल गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है. उसमें आप कुछ अलग इस तरह का डिजाइन भी कॉपी कर सकती हैं. इस डिजाइन में कमल का फूल बना आसापस सिंपल और पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. साथ ही उंगलियों पर भी कमल का फूल बनाया गया है, जो बेहतरीन लग रहा है. ( Credit : mehndi_by_ginnikaler )
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KFz9s6G
Leave a Reply