Karwa Chauth Mehendi Designs: करवा चौथ के लिए बैक हैंड मेहंदी डिजाइन, देखते ही सहेली भी करेगी तारीफ
बैक हैंड मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. इसमें चारों तरफ सिंपल डिजाइन बनाकर अंदर सर्कल में पति और पत्नी के नाम का पहले अक्षर लिखा गया है. साथ ही बाजू पर फूल, लाइनिंग और कई डिजाइन डाले गए हैं. भरे हाथ मेहंदी का ये डिजाइन बेहतरीन लग रहा है. ( Credit : prachi_mehandi_art7 )
आजकल थ्री डी मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें बैक हैंड पर कमल और पत्तियों का डिजाइन बनाया गया है. साथ ही हाथों के बीच में स्क्वायर बनाकर अंदर नाम के अक्षर लिख गए हैं. साथ ही कलाई पर भी जाली और सिंपल डिजाइन डाला गया है. ( Credit : makeover_mehndi_by_anchal )
अगर आप सिंपल और सुंदर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो इसे कॉपी कर सकती हैं. इसमें फूल का थ्री डी डिजाइन बनाकर आसपास में पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. इस तरह का डिजाइन आप घर पर भी बना सकती हैं और इससे मेंहदी का रंग भी अच्छा आएगा. ( Credit : sapnasmehndi1 )
मेहंदी का ये डिजाइन सिंपल और सोबर लग रहा है. इसमें कलाई पर जाली डिजाइन और फूल बनाएं है. उंगलियों पर भी सिंपल डिजाइन बनाया है. अगर आपके घर पर किसी को मेहंदी लगानी आती है, तो आप इस डिजाइन को घर पर भी कॉपी कर सकती हैं, इसे लगाना आसान रहेगा. ( Credit : mehndiartbyananya )
बैक हैंड के लिए जाली मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहता है, इससे हाथ भी भरा-भरा लगता है और इसे लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. ऐसे में आप भी जाली डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. साथ ही हर उंगलियों पर सर्कल बनाकर नाम लिखा है. आप भी अपने पति के नाम के अक्षर हर उंगली पर लिख सकते हैं. ( Credit : 3d_henna_touch )
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है. ऐसे में अगर बैग हैंड पर भी इस तरह से मेहंदी लगवा सकती हैं. इसमें गोल टिक्की स्टाइल में मोर पंख की तरह डिजाइन बनाया गया है. साथ ही कलाई पर पत्तियों के डिजाइन को थ्री डी बनाया गया है. करवा चौथ के लिए इस तरह का थ्री डी डिजाइन बेस्ट रहेगा. ( Credit : mk_mehandi_artist )
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4WGL7u8
Leave a Reply